विकासखंड मुख्यालय दुर्गूकोंदलके बस स्टैंड में लगे विद्युत पोल की स्थिति अत्यंत जर्जर हो गई थी


(गैंदलाल  मरकाम):-

दुर्गूकोंदल24 मई विकासखंड मुख्यालय दुर्गूकोंदलके बस स्टैंड में लगे विद्युत पोल की स्थिति अत्यंत जर्जर हो गई थी जिसे कभी भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकती
थी जिसे बदलने के लिए ग्रामीणों के द्वारा छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल के  कनिष्ठ यंत्री दुर्गूकोंदल को बार-बार मांग की गई थी जजर विद्युत पोल को तत्काल बदला जाए वही जिसे लेकर समाचार पत्रों ने प्रकाशित किया गया उसके पश्चात विभाग के द्वारा आज 24 मई 2020 को नया विद्युत पोल  बदल दी गई वही जजर विद्युत पोल से खतरा बना हुआ था दुर्गुकोंडल के बस स्टैंड मेन रोड पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहनों का आना जाना लगा रहता था जिसे खतरा बना हुआ था वहीं ग्रामीणों के द्वारा इस संबंध में विभाग को एवं मीडिया को कई बार अवगत कराया गया जिसे समाचार पत्र में जजर पोल के संबंध में समाचार विस्तृत प्रकाशित किया गया था जिसे विभाग गंभीरता से लेते हुए नया पोल स्थापित की गई पोल स्थापित होने पर व्यापारी संघ अध्यक्ष मुन्ना सिन्हा दिनेश ठगेल शेषधर पांडे सचिंद्र दुबे सुखी राम साहू बाबूलाल चौधरी महेश दास मानिकपुरी सहित अन्य व्यापारियों ने विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री मनोज साहू एवं उनके विभाग के कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किए हैं ।

गैंदलाल  मरकाम दुर्गूकोंदल
कांकेर की रिपोर्ट.
समाचार एंव  विज्ञापन के लिए संपर्क करें
वाटसाफ.9407674348

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही