नारायणपुरः हर रसोई के लिए पर्याप्त नमक:- कलेक्टर श्री एल्मा, निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर नमक बेचने पर होगी कड़ी कार्यवाही
जिला नारायणपुर से ब्यूरो चीफ
गैंदलाल मरकाम की रिपोर्ट.
नारायणपुरः हर रसोई के लिए पर्याप्त नमक:-कलेक्टर श्री एल्मा
निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर नमक बेचने पर होगी कड़ी कार्यवाही
नारायणपुर 13 मई 2020 - कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने बताया कि नारायणपुर जिले में नमक की कोई किल्लत नहीं है। नमक की आपूर्ति और उपलब्धता में भी कोई कमी नहीं है। कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि जिले की हर रसोई के लिए पर्याप्त मात्रा में नमक उपलब्ध है। राज्य शासन ने भी छत्तीसगढ़ में नमक का पर्याप्त मात्रा में भंडार के संबंध में साफ कहा है। कलेक्टर ने कहा कि जिले के राशन कार्डधारियों को माह मई के राशन के साथ नमक भी निःशुल्क मुहैय्या कराया जा रहा है।
कलेक्टर ने नमक की कमी की फैलायी जा रही झूठी अफवाह से लोगांे को गुमराह नहीं होने और सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने नमक संबंधी झूठी अफवाह फैलाने वालों को भी स्पष्ट तौर से सचेत किया है कि वे मुसीबत और दंडात्मक कार्यवाही से बचंे। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे दुकानदारों पर भी कड़ी कार्यवाही की जायेगी, जो निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर नमक बेच रहे हैं। आज एक दुकानदार को निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर नमक बेचने पर दुकान को सील किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले की सभी उचित मूल्य की दुुकानों में पर मई माह का राशन और नमक पहले ही पहुंच चुका है। सभी सरकारी उचित मल्य की दुकानों से राशन के साथ निःशुल्क नमक का वितरण किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment
Thank You