नन्हे बच्चे का नाले में डूबने से हुई मौत, एकलौता चिराग बुझा :


(गैंदलाल मरकाम)
नारायणपुर:-
मातृदिवस में हुआ एक माँ का गोद सुना :

नन्हे बच्चे का नाले में डूबने से हुई मौत एकलौता चिराग बुझा :


जिला मुख्यालय नारायणपुर से लगे ग्राम इमलीपदर में परिणय उसेंडी पिता दीपक उसेंडी उम्र 6 वर्ष निवासी  भमरागढ़ ज़िला गढ़चिरोली जो की वर्तमान में माँ और बच्चे  का परिवार अटल आवास में अपने मामा के घर में रह रहा हैं । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बच्चा अपने नानी के घर इमलीपदर गया हुआ था घर से बिना बताया नहाने को नदी चला गया गहरा नाला होने के कारण व तैरने नही आने के कारण बच्चा नाले में डूब गया, उस वक्त आसपास कोई नही था जैसे वहां बच्चे को नाले के पास पड़ा देख इसकी सूचना कोतवाली नारायणपुर थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर को दी गयी, टीम घटना स्थल पर पहुच कर  बच्चे को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, डॉक्टर ने जांच कर बच्चे को मृत घोषित किया, पंचनामा कर मृत बच्चे को उनके परीजन को सौपा गया परिवार की माली हालात ठीक नही होने के कारण एवं लॉक डाउन की स्थित में कोरोना संक्रमण के डर से मौहल्ले वासी भी  अन्तिमसंस्कार के लिए आगे नही आ रहे थे, घर में एक ही पुरुष सदस्य बच्चे का मामा बच्चे की माता नानी  इस हादसे से सदमे में थे, परिवार का एकलौता चिराग के नही रहने से माँ रो रो कर आपा खो बैठी थी, अन्तिमसंस्कार का  समय होता जा रहा था परीजन भी कोरोना लॉक डाउन और दूरी होने के कारण नही आ पाए। परिवार की मदद के लिए कोई आगे नही आते देख  दीपक साव (आर.आई.) प्रदीप जोशी(यातायात प्रभारी) तोप सिंग नवरंग (टी.आई.) एवं कोरोना फाइटर्स टीम ने मानवता का परिचय देते हुए मृत बच्चे का अंतिम संस्कार करने का बीड़ा उठाया, पुलिस लाइन से एम्बुलेंस में बच्चे के देह को घर पहुचकर  जल्द जे.सी.बी. मंगवाकर कर गड्ढा करवाया गया  वही पास के समशान घाट में मृतक बच्चे को सांध्य होने से पहले पूरे विधि विधान के साथ अन्तिमसंस्कार किया गया। पुलिस/ कोरोना फाइटर्स टीम मृतक  परिवार के घर जाकर परिवार के सदस्यों से मिलकर उन्हें सान्त्वना  दिया दुख की घड़ी में परिवार को साहस  दिया माँ बच्चे को खोकर सदमे में है साथ ही साथ माँ और परिवार के सदस्यों को आगे रीति रिवाज अनुसार  क्रियाकलापों में  भी हर सम्भव मदद की बात कहकर परीजन को समझया गया इस दुखित परिवार के साथ पुलिस/कोरोना फाइटर्स टीम खड़ी रही।

गैंदलाल मरकाम संवाददाता
नारायणपुर की रिपोर्ट.9407674348

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही