दूर्गूकोंदल क्षेत्र में 15 मई 2020 शाम 5:00 बजे से 18 मई 2020 प्रातः 6:00तक 61 घंटा पुर्ण रुप से लाकडाउन किया जा रहा है।
(गैंदलाल मरकाम)
: दूर्गूकोंदल क्षेत्र में 15 मई 2020 शाम 5:00 बजे से 18 मई 2020 प्रातः 6:00तक 61 घंटा पुर्ण रुप से लाकडाउन किया जा रहा है ...
दुर्गूकोंदल 16मई
पूरी दुनिया में महामारी कोरोना वायरस के चलते छत्तीसगढ़ सरकार शासन प्रशासन के निर्देश पर शुक्रवार शाम5:00 बजे से सोमवार प्रातः 6:00 बजे तक खोल 61 घंटे के लाक डाउन प्रदेश सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश में लगाया गया है जिसके अनुसार विकासखंड मुख्यालय दुर्गुकोंडल में शासन-प्रशासन के निर्देश पर लाक डाउन एवं 144 धारा के तहत ब्लॉक मुख्यालय दुर्गुकोंडल समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान आवश्यक सेवा मेडिकल एवं दूध फल को छोड़कर पूरी तरह से बंद रही वहीं सड़कों पर भी इसी प्रकार से कोई नजर नहीं आई इसके अलावा आसपास के एवं पूरे अंचल के ग्रामीण कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने की शासन प्रशासन के दिशा निर्देशन का पालन कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन की समझाइए पर लोगों को लाकडाऊन एवं 144 धारा के बारे में बताए जाने पर लोगों में जागरूकता आई एवं शासन प्रशासन एवं पूरे देश में चल रही लाकडाऊन का पालन करने में लगे हुए हैं महामारी कोरोना वायरस को अपनी चपेट में ले लिया है जिसे अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है एक खतरनाक वायरस है इसका कोई इलाज नहीं है इसकी कोई दवाई नहीं बनी है इसका एक इसकी कोई दवा या वैक्सीन नहीं बनी है इसका एक मात्र इलाज है लाकडाऊन सामाजिक दूरी घर पर रहे इन सब के बावजूद लोग प्रशासन शासन के आदेश का पालन करते हुए सफलतापूर्वक 71 दिन तक लाकडाऊन पर चल रहे हैं वहीं लाकडाऊन को सफल बनाने में ब्लॉक के अधिकारी तहसीलदार लोमेश मिरी नायब तहसीलदार आशीष दे वहारी थाना प्रभारी अजय साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी के एल फाफा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ कमल कांत हथगया खंड शिक्षा अधिकारी केशव साहू बीपी एम देव कुमार सारस्वत पटवारी शिक्षक पुलिस के जवान गांव के सरपंच पटेल सचिव कोटवार रोजगार सहायक एवं समस्त पुलिस प्रशासन राजस्व प्रशासन जनपद पंचायत स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लाकडाऊन सफलतापूर्वक चल रही है वहीं लोगों की सहनशीलता व्यापारियों की सहयोग पर भी प्रशासन को सहयोग मिल रहा है
वहीं प्रदेश सरकार के द्वारा मई महीने की प्रत्येक शनिवार और रविवार को पूर्ण तालाबंदी सप्ताहिक बाजार भी नहीं लगेगा आप सप्ताह में 4 दिन ही दुकान खोलेंगे जिसका परिपालन में लोग कर रहे हैं 15मई 2020 शाम 5:00 बजे से 18 मई प्रातः 6:00 बजे तक दुर्गूकोंदल एवं पूरे अंचल में लाकडाऊन एव 144धारा के तहत पूरी तरह बंद रहेगा शासन प्रशासन के निर्देश पर पूरी तरह से बाजार बंद रहा मेडिकल सेवा चालू रहा तहसीलदार लोमेश मिरी एवं थाना प्रभारी अजय साहू के निर्देश पर पुर्ण लाकडाउन का पालन किया गया ।
गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल
कांकेर की रिपोर्ट.9407674348
Comments
Post a Comment
Thank You