नगर सेना के जगदलपुर डिवीज़न कमांडर एल. पी. वर्मा ने आज सुकमा जिले का मुआयना किया, एवं बाढ़ जैसी आपदाओं से निपटने हेतु जानकारियां दी।

(रोहित साहू)सुकमा :- कोरोना संक्रमण के इस दौर में वर्षा ऋतु में आगे आने वाली बाढ़ जैसी आपदाओं से निपटने हेतु नगर सेना की तैयारियों का जायजा लेने आज जगदलपुर डिवीज़न कमांडर एल.पी. वर्मा आए। उन्होंने तुंगल बांध पर बचाव दल के कर्मचारियों से बात की और बरसात के दिनों में आने वाले बाढ़ की तैयारी का मुआयना किया।

 बोट की स्तिथि की जानकारी ली और उनके द्वारा बचाव कार्य का अभ्यास भी देखा गया। उन्होंने कर्मचारियों को समझाइश दी कि जब आप बचाव कार्य मे रहे तो सबसे पहले आप लाइफ जैकेट पहने और जिन्हें आप बचा रहे हैं उन्हें भी लाइफ जैकेट पहनाएं। बचाव के समय बोट को तेज गति से न चलाए।

चूंकि सुकमा जिले में बाढ़ आने की संभावनाएं ज्यादा है क्योंकि जिले के अधिकतम नगर एवं गाँव शबरी नदी के तट पर है जिससे अधिक बारिश होने पर बाढ़ की स्तिथि उत्पन्न हो जाती है।

जगदलपुर डिवीज़न कमांडर एल.पी.वर्मा ने  बताया कि हमारे बाढ़ बचाव दल ने तुंगल बांध पर बाढ़ बचाओ की प्रैक्टिस की जिसका हमने जायजा लिया। इस वक्त हमारे पास 2 मोटर बोट है और इसके अतिरिक्त हेड क्वार्टर से 10 मोटर बोट की खरीदी की जा रही है जिसमे से 1 सुकमा जिले को दिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही