दुर्गूकोंदल ब्लॉक मुख्यालय दुर्गुकोंडल के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बाउंड्री वॉल एवं हैंड पंप लगाने की मांग की जा रही है विकासखंड मुख्यालय के प्रमुख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गुकोंडल संबलपुर मार्ग पर है यह एक भी हैंडपंप नहीं होने से आए दिन पेयजल की समस्या बनी रहती है।
(गैंदलाल मरकाम):-
स्वच्छता समिति के सभापति एवं जनपद सदस्य धनीराम धुव ने कहा है कि ब्लॉक मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुगकोदल में बाउंड्री वाल एवं हैंड पंप की समस्या है जंगल के बीच में हॉस्पिटल का निर्माण हुआ है जहां रात्रि में मरीज एवं कर्मचारियों को परेशानी होती है वही अस्पताल परिसर में हैंडपंप नहीं होने से मरीज एवं स्टाफ को परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि हॉस्पिटल में कई बार विद्युत बंद या बोर खराब होने से पानी के लिए भटकना पड़ता है वहीं ग्रामीणों के द्वारा एवं विभाग के द्वारा कई बार बाउंड्री वॉल निर्माण करने की मांग एवं प्रस्ताव समय-समय पर विभागीय स्तर पर किया जाता है फिर भी शासन-प्रशासन के तरफ से अभी तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हैंडपंप का निर्माण नहीं हुआ है जिसे लोगों को बहुत परेशानी हो रही है इसके अलावा अस्पताल परिसर का बाउंड्री वॉल की भी मांग कई बार शासन प्रशासन विभाग से की गई है अभी तक अस्पताल मे नहीं हो पा रहा है क्योंकि यहां रात्रि में जंगल के बीच होने से जंगली जानवरों कई प्रकार से घटना हो सकती है श्री धुव ने शासन से मांग की है कि अस्पताल परिसर में हैंडपंप एवं बाउंड्री वॉल बनाया जाए ताकि लोगों को शुद्ध पानी एवं सुरक्षा मिल सके इस संबंध में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कमल कांत हथगया ने बताया है कि बाउंड्री वाल एवं हैंड पंप की मांग को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा गया है मगरअभी तक स्वीकृति नहीं मिली है ।
Comments
Post a Comment
Thank You