भाजयुमो जिला सुकमा ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
(रोहित साहू)सुकमा:- भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला सुकमा के द्वारा LAC गालवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक घटना में शहीद हुए वीर जवानों को दौ मिनट का मौन धारण एवं दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई । तथा वहाँ उपस्थित सभी जनों से चीनी समान का बहिष्कार करने का आह्वान किया गया है,साथ ही घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ्य लाभ की कामना की गई, इस श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता माननीय श्री मनोज देव जी, भाजपा कोषाध्यक्ष माननीय श्री रामकृष्ण राजू जी भ, भाजयुमो जिला अध्यक्ष माननीय श्री दिलीप पेद्दी जी, आदिवासी मोर्चा के जिला अध्यक्ष माननीय श्री सोयम मुका जी, मिडियाा प्रभारी माननीय श्री महेन्द्र सिंह भदौरिया जी,भाजपा नेता, आयतारास मण्डावी जी, युवा नेता संजय सोढ़ी जी, पार्षद अनिल मण्डावी जी+ कु. शिल्पा मण्डावी जी+ दीपक नेताम जी+ विमला मण्डावी जी, भाजपा महामंत्री बुधराम मण्डावी जी, उपाध्यक्ष रिषभ गुप्ता जी, मंत्री आर यसराज जी+ इस्राईल खान जी, सोनू नायक जी, ललित गाँधी जी, वेंकटा कर्मा जी, राजेंद्र गुप्ता जी, खेमलाल सिन्हा जी, सोनू सिंह जी, अजय बघेल जी, अमित कश्यप जी, राजकुमार कश्यप जी, इमरान, जी.सत्यनारायण जी (गुड्डू), इमरान, नन्दू वेट्टी जी,कमल राय जी, एवं आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment
Thank You