सुकमा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर को घोषित किया गया कंटेन्मेंट ज़ोन, कंटेंटमेंट जोन में सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर लगा प्रतिबंध।


(रोहित साहू)सुकमा:- नोवेल कोराना वायरस के संक्रमण काल के दौरान जिले से संदिग्ध व्यक्तियों का सैंपल, जांच हेतु भेजा गया था, जिसमें जिला मुख्यालय सुकमा के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्थित क्वारंटीन सेंटर में रखे गये व्यक्तियों में से 03 व्यक्ति की जांच रिर्पोट पॉजिटिव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को देखते हुए कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सुकमा के परिसर को कन्टेन्मेंट जोन घोषित किया गया है।
कंटेन्मेंट जोन की सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे तथा प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में घर पहुँच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्ही भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। कन्टेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार जांच के लिए सेम्पल लेने की व्यवस्था की जाएगी।
     कंटेंटमेंट जोन में प्रवेश अथवा निकास हेतु केवल 01 द्वार की व्यवस्था बेरिकेटिंग के लिए लोकनिर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता, कंटेंटमेंट जोन में सेनिटाइजेशन तथा आवश्यक वस्तुाओ की आपूर्ति व्यवस्था के लिए सुकमा नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, घरों का एक्टिव सर्विलांस, स्वास्थ्य टीम को एसओपी अनुसार दवा, मास्क, पीपीई इत्यादी उपलब्ध कराने एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और कंटेन्मेंट जोन  में कार्य कर रहे अधिकारी-कर्मचारी की आवासीय व्यवस्था की जिम्मेदारी आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को सौंपी गयी है।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही