दुर्गुकोंदल:- लघु वनोपज सहकारी समिति लोहत्तर के अंतर्गत आने वाले समस्त तेंदूपत्ता संग्राहको ने माननीय कलेक्टर महोदय से निवेदन किया है कि वे तेंदूपत्ता संग्राहक को तेंदूपत्ता की राशि नगद भुगतान करने की व्यवस्था करें।

गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल कांकेर की रिपोर्ट.9407674348

 विदित हो कि लोहत्तर क्षेत्र के  तेंदूपत्ता संग्राहक को राशि आहरण हेतु भानुप्रतापपुर  बैंक आना पड़ता है जहां से इसकी दूरी 30 से 35 किलोमीटर है वही तेंदूपत्ता संग्राहक के बैंक में उपस्थित होने से सोशल डिस्टेंसिंग व महामारी के संरक्षण के उपाय में अव्यवस्था फैलेगी जिस पर से संग्राहकों ने नगद भुगतान करने हेतु आवेदन प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति लोहत्तर के प्रस्ताव के साथ प्रस्तुत किया है ।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही