दुर्गुकोंदल:- लघु वनोपज सहकारी समिति लोहत्तर के अंतर्गत आने वाले समस्त तेंदूपत्ता संग्राहको ने माननीय कलेक्टर महोदय से निवेदन किया है कि वे तेंदूपत्ता संग्राहक को तेंदूपत्ता की राशि नगद भुगतान करने की व्यवस्था करें।
गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल कांकेर की रिपोर्ट.9407674348
विदित हो कि लोहत्तर क्षेत्र के तेंदूपत्ता संग्राहक को राशि आहरण हेतु भानुप्रतापपुर बैंक आना पड़ता है जहां से इसकी दूरी 30 से 35 किलोमीटर है वही तेंदूपत्ता संग्राहक के बैंक में उपस्थित होने से सोशल डिस्टेंसिंग व महामारी के संरक्षण के उपाय में अव्यवस्था फैलेगी जिस पर से संग्राहकों ने नगद भुगतान करने हेतु आवेदन प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति लोहत्तर के प्रस्ताव के साथ प्रस्तुत किया है ।
Comments
Post a Comment
Thank You