सुकमा जिले में पौधा प्रदाय योजना का हुआ शुभारंभ, मंत्री श्री कवासी लखमा ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।


(रोहित साहू) सुकमा:- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज पौधा प्रदाय योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने वन मंडलाधिकारी कार्यालय परिसर में वाहन को हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हरीश कवासी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री जगन्नाथ साहू, वन मंडलाधिकारी श्री संदीप बलगा, दोरनापाल के उप वनमंडलाधिकारी श्री रामचंद्र सागर जाधव, सुकमा उप वनमंडलाधिकारी अधिकारी श्री टीआर मरई सहित वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


मंत्री श्री लखमा ने इस अवसर पर कहा कि प्रकृति को हरा-भरा रखना और पर्यावरण को स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सिर्फ पौधरोपण को प्रोत्साहित करने के बजाय फलदार पौधों को लगाने पर जोर दिया, जिससे पर्यावरण की सुरक्षा के साथ-साथ लोगों को पौष्टिक फल व आमदनी भी प्राप्त हो।

 इसके लिए आम, नींबू, काजू, जामुन और अमरुद के पौधे मात्र एक रुपए की दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही महुआ व इमली के पौधे भी लगाए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि वृक्ष सिर्फ पर्यावरण के लिए उपयोगी नहीं है, बल्कि आय का भी प्रमुख स्त्रोत हैं। बस्तर अंचल के अधिकतर ग्रामीण आज भी वनोपज संग्रहण पर निर्भर हैं और यही कारण है कि कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न आर्थिक संकट के बीच भी बस्तर के ग्रामीणों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ा।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही