दुर्गुकोंदलजून महीना आते ही छत्तीसगढ़ में मानसून का आगमन हो गया है जिसके चलते सभी क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो रही है

गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल
कांकेर की रिपोर्ट.9407674348

ब्लॉक मुख्यालय सहित अंचल के पूरे क्षेत्र में बीती रात से लगातार पानी रुक रुक गिर रही है अंचल में पिछले 12 घंटे से लगातार बारिश हो रही है जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है वही लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव आई है अंचल के दुगकोदल एव कोदापाखा क्षेत्र में बीती रात से कुल बारिश 76.04 एमएम रिकॉर्ड दर्ज की गई है वही अब तक कुल 1जून 2020 से आज तक 206.7 एमएम बारिश दर्ज हो गई है जबकि पिछले वर्ष 22 जून 2019 में कुल 47 एमएम बारिश हुई थी पिछले वर्ष की अपेक्षा 12 जून को 29.04 एमएम वर्षा अधिक दर्ज की गई है अंचल में रुक-रुक कर हो रही बारिश से खेत तालाब नदियों में पानी का जलस्तर काफी बढ़ गया है वही कोड़ेकुर्से की कोटरी नदी का जलस्तर बढ़ रहा है कोटरी नदी में पुल निर्माण पूर्ण नहीं होने से क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि कोड़ेकुर्से क्षेत्र से ब्लॉक मुख्यालय तक आने में नदी पार करके होता है पूर्ण रूप से पुल निर्माण नहीं होने के कारण कोड़ेकुर्से बडगांव हामतवाही करके ब्लॉक मुख्यालय सहित अन्य जगहों में अपने निजी कामों को लेकर पहुचते हैं यह क्षेत्र बारिश के दिनों में अक्सर टापू बन जाता है क्योंकि सभी तरफ से नदियों से घिरा हुआ है अंचल के अधिकतर किसान मानसून का दस्तक होने से कृषि कार्यों में युद्ध स्तर पर काम कर रहे थे।लेकिन 12 घंटे से हो रही बारिश से कृषि कार्य सहित अन्य कार्यों में काफी बाधा पहुंची हुई है।क्षेत्र के किसान धान बुवाई का कार्य प्रारंभ किए थे लेकिन बीती रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश से खेतों में पानी भर गया है जिससे धान बुवाई सहित अन्य कृषि कार्यों में काफी बाधा पहुंची हुई है। क्षेत्र के नदी नाले पुल पुलिया पानी से भर गया है और दिन भर पानी की वजह से जल प्रवाह भी बढ़ गया वही विकासखंड के पूरे क्षेत्र में पानी गिरने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था और लोग आज घर से कम निकले इस तरह से इस बार मानसून की दस्तक से पिछले बार की अपेक्षा पहले बारिश होना शुरू हो गया है जिससे धान बुवाई पर असर पड़ सकता है विकासखंड के कुरुक्षेत्र में पानी गिरने से जलमग्न हो गया
[

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही