भाजपाइयों ने योग दिवस पे किया योगाभ्यास दिया स्वस्थ रहने का परिचय


(रोहित साहू)सुकमा - अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सुकमा में भारतीय जनता पार्टी जिला सुकमा में जिलाध्यक्ष हूँगाराम मरकाम के मार्गदर्शन पर जिला मुख्यालय स्थित अटल सदन में योग दिवस के अवसर पर भाजपाइयों ने योगा कर लोगो को स्वस्थ रहने का परिचय दिया है साथ ही मन शांति के लिए योग जरूरी बतया है।
जिलाध्यक्ष हूँगाराम । मरकाम ने अपनी शायराना अंदाज में योग दिवस के उपलक्ष्य पर लोगो को योग के विषय मे बतया है श्री मरकाम ने बताया कि -
सफलता तीन चीजो से मापी जाती है  धन, प्रसिद्धि,और मन की शांति धन औऱ प्रसिद्धि पाना आसान है"मन की शांति "केवल योग से मिलती है ।

यदि शरीर व मन स्वस्थ नही है तो  लक्ष्य को पाना असंभव है योग करने से मन व शरीर दोनो स्वस्थ होते है ।

*योग है स्वास्थ्य के लिए क्रांति नियमित योग से जीवन मे हो सुख शांति*

इन बातों के साथ श्री हूँगाराम मरकाम ने बताया कि आज विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में हमने अपने जिलेवासियो  के साथ सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे इस विषम परिस्थितियों कोविड 19 कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुये प्रतिदिन नियमित रूप से योग करे और स्वस्थ रहे योग करने से हमारे शरीर में प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है जिससे हम इस कोरोना जैसे वायरस पर भी आसानी से जीत हासिल कर सकते है । 

*मनोज देव- भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज देव ने कहा देश की संस्कृति को बरकरार रखने के लिए योग जरूरी है । भारतीय  संस्कृति मे योगा का महत्वपूर्ण स्थान है पर मूगलो ने योग को भारत से अलग करने का प्रयास किया, हमारे  देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने पुनः देश की संस्कृति को बनाये रखने के लिए योगा का महत्व को पूरी देश के सामने रखा । आज भारत के साथ पूरा विश्व 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मना रहा  है  ।*

सुकमा भाजपा कार्यालय अटल सदन में योग करने मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी जिला सुकमा के जिलाध्यक्ष -हूँगाराम मरकाम के साथ पूर्वजिलाध्यक्ष मनोज देव जी , युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष -दिलीप पेददी , संजय सोढ़ी, मड़कम भीमा, अंशु चौहान, बुधराम मण्डावी , सोनू नायक , वेंकट कर्मा, अनिल मण्डावी, दीपक नेताम, विमला मण्डावी के साथ अन्य भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।


Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही