उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने किया हितग्राहियों को लाभांवित।


(रोहित साहू):- सुकमा के सर्किट हाउस में उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने सादे समारोह में हितग्राहियों को श्रम विभाग की योजनाओं से लाभाविन्त किया। जिसमें भगिनी प्रसूति सहायता योजना के तहत् 51 और विश्वकर्मा सामन्य मृत्यु सहायता योजना के तहत् 14 हितग्राहियों को कुल सात लाख छः हजार रुपए की राशि का वितरण किया गया। जिनमें भगिनी प्रसूति सहायता के 8 हितग्राही और विश्वकर्मा सामान्य मृत्यु सहायता के 1 हितग्राही को चेक प्रदाय किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष हरीश कवासी, नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ साहू, कलेक्टर चंदन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि जिला कार्यालय के सभाकक्ष में 23 जून को आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्देश पर श्रम विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की जानकारी संबंधित विभाग से प्राप्त कर पंजीकृत निर्माणी श्रमिकों को भगिनी प्रसूति सहायता योजना के तहत् लाभांवित करने कहा गया था।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही