बिजली के लिए चक्कर काट रहे ग्रामीण, लगने लगा डर।
(जागेश्वर नाग)दंतेवाड़ा:- भारी बारिश से पहले बिजली गुल ।बारसूर नगर से महज दूर ग्राम कोरकोटी मे 250 से 300 परिवार के लिए सरकार तो बिजली बिछा दी लेकिन अब महीनों बर से बंद पड़ा होने के चलते ग्रामीण कहते है कि हमारी क्षेत्रों जंगल पहाड़ी होने के चलते इस इलाकों में बिच्छुओं व सापों ज्यादातर केस आते रहते हैं इसी कारण लोगों को डर सताने लगी है। लेकिन इन कोरकोटी मे लाइट को बनाने के लिए सरपंच और जिला पंचायत सदस्य के द्वारा सभी विधुत विभागों में चक्कर काट रहे हैं ।
बारसूर को विधुत नगरी भी कहा जाता हैं ।वहीं जिला पंचायत सदस्य बैसू राम मंडावी का कहना है कि कांग्रेस सरकार तो केवल मतलबी की सरकार हैं , जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से बारसूर ही नहीं ।भैरमगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले पंचायतो मे बिजली की परेशानी है ।लेकिन सरकार इस ओर आकर्षित नहीं हो रहा है। श्री मडावी ने कहा कि इसी के चलते विधुत कर्मचारी भी नही सूनने लगे हैं।और बारसूर से कोरकोटी के बीच बिजली खंम्भा टूट गया है, जिससे पुरा पंचायत अंधेरे खतरा रहा है ।लेकिन अधीकारी को कोई चिंतन नहीं है। लेकिन वेतन मिलने से से मतलबी होने लगे हैं
Comments
Post a Comment
Thank You