कोन्टा ब्लाक मे बाढ़ ग्रस्त वार्ड वासी को जमीन व क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजा दिये जाने की मांग

ऑल इंडिया स्टूडेन्टस् फेडरेशन /ऑल इंडिया युथ फेडरेशन कलेक्टर के नाम से एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। 


(रोहित साहू) सुकमा:- कोन्टा नगर पंचायत में 14,15, व 06 के वार्ड वासी आये दिन विगत कई वर्षो से बाढ़ से परेशान हो रहे हैं प्रतिवर्ष बारिश के दिनों बाढ़ से वार्डवासियो को दिक्कतो का सामना व सम्पत्ति व मकानों क्षति व अन्य डुबान क्षेत्र में किसानों की  धान नुकसान हुआ है इस पर विशेष रूप से प्रशासन के माध्यम से सर्वे करने तथा सम्बधित क्षेत्र ग्रामीण इलाका में के सरपंच, पंच, व नगरीय क्षेत्र के अध्यक्ष पार्षद, जनप्रतिनिधि को शामिल कर निष्पक्ष रूप से सर्वे किए जाने की मांग की है।

 इसलिए शासन प्रशासन को AISF /AIYF के व्दारा ज्ञापन के माध्यम से ध्यानाकर्षित कराते हुए कोन्टा ब्लाक के नगर पंचायत कोन्टा व अन्य डुबान क्षेत्र में सर्वे कर डुबान क्षेत्र की वार्डो व अन्य पंचायतो के मकानो को सुरक्षित स्थान की भूमि पर वार्डो की मकानों को स्थापित करने व बाढ़ पीड़ितो को मुआवजा दिया जाने की मांग करता है।

 बाढ़ पीड़ितो को सुरक्षित भूमि  मुहैया कर पीड़ितो को मुआवजा दिया जाने AISF /aiyf के नेतृत्व में पीड़ित वार्डो की अवलोकन कर माग लेकर ज्ञापन सौंपा इस अवसर प्रदेश अध्यक्ष महेश कुंजाम AISF, राजेश नाग aiyf प्रदेश उपाध्यक्ष ,महासचिव देवा राम मंडावी, इरफान खान, माड़वी देवा, गंगाराम नाग सहित कार्यकर्ता रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही