दंतेवाड़ा बारसूर के हितामेटा से बस्तर टाइगर स्व महेंद्र कर्मा जी का सपना हो रहा है, साकार।
(जोगेश्वर नाग):- बारसूर। दंतेवाड़ा जिले के कलेक्टर दीपक सोनी तथा जिला प्रशासन ने आदिवासी समुदाय व संस्कृति की विरासत देवगुड़ी को उसके वास्तविक रूप में बिना परिवर्तन किये उसे संरक्षण देने के साथ ही उसका कार्य योजना बनाई है,
वहीं बस्तर टाइगर स्व महेंद्र कर्मा की सपना को साकार करने के लिए दंतेवाड़ा विधायक श्री देवती महेंद्र कर्मा ने दूर ग्रामीण अंचल में पहुंच कर बारसूर के हितामेटा मे झमाझम बारिश के बीच बस्तर की सबसे ज्यादा शक्तिशाली देव बाराबूजा देवता की पूजा कर किया गया शुभारंभ इसी बीच श्री कर्मा के सबसे प्रिय जन नायक छविन्द्र कर्मा ने कहा कि हम आदिवासियों की परंपरागत रूप से संस्कृति को बनाने रखने के लिए उनके पिता ने बारसूर, हितामेटा,भटपाल ,कोरकोटी ,उपेट,भालूनाला, जैसे कई आदिवासी इलाकों में बस्तर क्षेत्र की व दंतेवाड़ा जिले के लगभग146 ग्राम पंचायत में यह योजना बनाने की सपना था।लेकिन झीरमघाटी मे अपनी बलीदानी देने के बाद उनका सपना अधूरा ही रह गया था।
स्व कर्मा का सपना को साकार करने के लिए आदिवासी दिवस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा इस योजना को दंतेवाड़ा कलेक्टर के माध्यम से शुरुआत की गई।इस अवसर पर कांग्रेस व बीजेपी के नेताम गणमान्य तुलीका कर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष दंतेवाड़ा , रैयतु राम मंडावी सरपंच हितामेटा, सोनधर कश्यप सरपंच कोरकोटी, जिला पंचायत सदस्य श्री बैसू राम मंडावी, व रामूराम नेताम ,कांग्रेस सचिव रुफधर मांझी अमूलकर नाग ,पुरषोत्तम यादव सहित स्थानीय ग्रामीणों उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment
Thank You