माओवादियों ने सहायक उप निरीक्षक को किया अगवा, कुटरू से मोटरसाइकिल पर दंतेवाड़ा की ओर आ रहे सहायक उप निरीक्षक



(दिनेश बघेल) बीजापुर:- कुटरू से मोटरसाइकिल पर दंतेवाड़ा की ओर आ रहे सहायक उप निरीक्षक को माओवादियों ने अगवा कर लिया है. अपह्रत एएसआई का नाम कोरसा नागैया है जो कुटरू थाना में पदस्थ हैं.

एएसआई के. नागैया के पुत्र के. रविकांत से मिली जानकारी के मुताबिक उनके पिता का माओवादियों ने अपहरण कर लिया है. वे खबर सुनते ही तुरंत सुकमा से गाड़ी लेकर कुटरू की ओर रवाना हो गये हैं.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उनका अपहरण करीब साढ़े ग्यारह बजे के आसपास कुटरू नैमेड़ मार्ग पर कुटरू से करीब 05 किलोमीटर बाद हो गया है. एएसआई के. नागैया की मोटरसाइकिल करीब 02 बजे के आसपास बंगापेंटा में देखी गई है.

सूत्र बताते हैं कि एएसआई को अपहरण करने वाले माओवादी करीब 50-60 की संख्या में थे. माओवादी इस इलाके के नहीं थे. इनमें ऐसे भी नक्सली थे जिनके पास एलएमजी जैसे अत्याधुनिक हथियार थे. माओवादी दो टुकड़ों में दरभा, पुनड़वाया की ओर निकले हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इअपहरण कर सहायक उप निरीक्षक को माड़ क्षेत्र में कहीं ले जाया जा सकता है.

एएसआई के पुत्र के. रविकांत अपने पिता की तलाश में भैरमगढ़ से आगे निकल चुके हैं. उन्होंने पत्रकारों से पिता की रिहाई में सहयोग बावत मदद भी मांगी है.

एसआई के पुत्र के. रविकांत के मुताबिक सहायक उपनिरीक्षक के. नागैया की उम्र करीब 58 साल के हैं. इनका मूल निवास बीजापुर जिले के चेरामंगी गाँव में हैं. यह गाँव उसूर  विकासखंड के अंतर्गत आता है. सहायक उपनिरीक्षक के. नागैया मूलतः मुरिया जनजाति से आते हैं. इनका पुलिस विभाग में रहते ग्रामीण आदिवासियों के प्रति नरम रुख रहा है और ग्रामीणों की इनके पिताजी हमेशा मदद किया करते थे. जिसके चलते उनके पुत्र ने अपील की है कि उनके पिता को माओवादी शीघ्र सकुशल रिहा करें.

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही