वन विभाग के अधिकारियों द्वारा नाबालिग बच्चों से बाल मजदूरी करवाया रहे हैं बाल श्रम कानून का उल्लघंन-AIYF/AISF कडी़ कारवाई की मांग
(रोहित साहू) सुकमा:- वन विभाग के द्वारा बाल मजदूरी को बढ़ावा दिया जा रहा है, वहीं सुकमा से महज लगभग 9 किमी. है। स्टाॅप डैम का निर्माण विभागीय रेंजर की देख रेख में कराजा जा रहा है जिसमें 10-15 वर्ष के नाबालिग बच्चों के कार्य करवाया जा रहा है, और वन परिक्षेत्र गादीरास में भी ट्री गार्ड का निर्माण विभागीय अधिकारी द्वारा नाबालिग बच्चों से बनाया जा रहा है। ऐसे भी पुरे देश में कोरोना महामारी जैसे संकट से जूझ रहा है लाॅकडाऊन के दौरान बच्चों की शिक्षा और देखभाल की चुनौती से सरकारी तंत्र और समाज जूझ रहा है।
ठीक विपरीत वन विभाग के अधिकारीयों की मिलीभगत से नाबालिग बच्चों को पढ़ाई के जगह उन्हें हशिंया और बंडा हाथों में थमा दिया।
वन विभाग के द्वारा बाल मजदूरी करवाया जाने की खबर सोशल मीडिया के माध्यम से मिल रहा है, वन विभाग बाल श्रम कानून का उल्लघंन करने वाले अधिकारी पर कड़ी AIYF/AISF कारवाई की मांग की है
Comments
Post a Comment
Thank You