सुकमा में मनाया छत्तीसगढ़ का प्रमुख त्योहार कमरछठ पर्व
(रोहित साहू) सुकमा:- जिले में अपने बेटे, बेटियों के लिए उपवास रख कर मनाया गया हलषष्ठी (कमरछठ) पर्व।
कृषि प्रधान छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्योहारों में से एक है हलषष्ठी जिसे भादो मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी को मनाया जाता है।
कई स्थानों पर इस त्यौहार को हलछठ, ललहीछठ के नाम से भी जाना जाता है।
इस दिन हल षष्ठी माता की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन श्रीकृष्ण जी के बड़े भाई बलराम जी का जन्म हुआ था।
इसलिए महिलाएं अपने पुत्र की लंबी आयु और समृद्धि की कामना के लिए इस दिन उपवास रखती हैं।
इस अवसर पर सुकमा नगर के गांधी नगर वार्ड क्र.07 में माताएं बहनों ने कमरछठ पर्व मनाया जिनमे सारे वार्ड वासी सुबह से ही उपवास रख कर यह पूजा को संपन्न किया
आज रविवार को भाद्रपद कृष्ण पक्ष रेवती नक्षत्र षष्ठी तिथि को नगर में महिलाओं ने संतान की मंगल कामना निरोगी काया एवं सुख समृद्धि के लिए सकरी में जल दूध दही आदि अर्पण कर पूजा अर्चना की।
छत्तीसगढ़ में अत्यंत लोकप्रिय एवं कमरछठ नाम से से प्रसिद्ध इस पर्व में महिलाओं ने लाई, महुआ ,खीरा, सेव , केला ,मिठाई एवं नारियल आदि विभिन्न सामग्रियों का श्रद्धा भक्ति पूर्वक भोग लगाया।
Comments
Post a Comment
Thank You