आदिवासी विश्व दिवस मूलनिवासी दिवस के रुप में मनाया गया
(गैंदलाल मरकाम) दुर्गुकोंडल:- विकासखंड के अंतर्गत विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त 2020 को विकासखं दुर्गुकोंडल के अंतर्गत सर्कल साधुघमरे में ब्लॉक के चार पंचायत सराधुघमरे कोडे साधुमिचगाव गुदुम के 15 गांव के 1000 लोगों ने कार्यक्रम में शामिल हुए आदिवासी विश्व दिवस मूलनिवासी दिवस के रुप में मनाया गया जिसके कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच छेरकुराम तुलावी स्थिति में विशेष अतिथि में सरपंच कलिता आचला कृति राणा राजबती उयके कमल सिंह कोराम फुलेश्वरी टोहलिया फूलसिंह दरो विश्व आदिवासी दिवस में अपने कुल के देवी देवताओं का पूजा अर्चना करके चर्चा की गई जिसमें हमारी संस्कृति विनाश की ओर बढ़ रही है उसे बचाए रखने में युवाओं का योगदान हमारा अधिकार को जन जन तक पहुंचाने की शिक्षा स्वरोजगार व्यापार के क्षेत्र में आदिवासी समाज में नशा पर नियंत्रण बाहरी व्यक्तियों को गांव मेंबसने नहीं देना इस प्रकार के बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई कार्यक्रम में भूत पूर्व जनपद सदस्य समाज प्रमुख एवं आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश संयुक्त सचिव कमल सिंह कोराम ने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्व मूलनिवासी दिवस 9 अगस्त 2020 के अवसर पर विकासखंड दुर्गुकोंडल के सरकल सराधुघमरे में समाज प्रमुख में आज मानव समाज में सबसे बुराई नशा पान शराब है आदिवासी समाज अल्पसंख्यक होते जा रहे हमारे देश में अधिक से अधिक संख्या कम होते जा रहे हैं क्योंकि हमारे लोग धर्मनतार में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले रहे हैं और दिनोंदिन संख्या कम होती जा रही है वहीं शासन के द्वारा जाति प्रमाण पत्र सन 40 .41 के राजस्व रिकार्ड के आधार पर प्रतिबंधित करने का चल रहा है आदिवासी समुदाय के प्रकृति व्यवस्था पांचवी अनुसूची आदिवासियों को आरक्षण की व्यवस्था मूलनिवासी और संगठित रहने की बात उन्होंने लोगों से आह्वान किया की संगठित होकर समाज की व्यवस्था एवं आगे बढ़ने की बात कही वहीं लोगों से अपील की कि अपने अधिकारों को जाने और समाज में उसका उपयोगिता को समझें साथ ही जल जंगल जमीन को बचाए रखें और नौकरशाह उद्योगपतियों से बचें जो कि हमारी संस्कृति की पहचान है और आदिवासी समाज हमेशा अपने मूल निवासी होने का प्रमाण भी है साथ ही संगठित समाज होना चाहिए क्षेत्र में उद्योग पतियों के द्वारा द्वारा शोषण जारी है जिस पर प्रतिबंधित होना चाहिए साथ ही गांव क्षेत्र का विकास होना चाहिए और लोगों को इस संबंध में जागरूक होना श्री कोराम में उद्योगपतियों के खिलाफ जन आंदोलन करने की बात कही उन्होंने 244 1 का विस्तृत जानकारी लोगों को दी जिसे हम समस्त मूल निवासी आदिवासी भाई बहन रणनीति बनाकर उद्योगपतियों के खिलाफ में आंदोलन अति आवश्यक है इसके अलावा सभा में सरपंच छेरकूराम तुलावी तुलावी ने कहा आज हमारे देश में क्षेत्र में अपना विधायक सांसद हमारे वर्ग के लोग हैं चाहे कोई भी पार्टी का हो और प्रतिनिधि गण भी हमारे ही लोग हैं उसके बावजूद चुनाव तक रहते हैं और आगे साथ नहीं देते हैं कलिता आचला मुकेश गावडे एवं अन्य लोगों ने संबोधित किया किया गया इसके अलावा पूजा अर्चना कर अपने संस्कृति के तहत नृत्य नारा एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर प्रेमपुडो मानसून आचला सुशीला आचला नंद गुरुवर धनसाय हुरा मंगनी आचला नार गायता सेवक राम जाड़े युवक युवती गायता पटेल जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के महिला पुरुष बच्चे शामिल थे
Comments
Post a Comment
Thank You