3 ईनामी सहित 5 नक्सलियों ने किया आत्म समर्पण, भीमा मंडावी के हत्या में भी सामिल थे नक्सली।
(जोगेश्वर नाग) दंतेवाड़ा:- पूर्व विधायक भीमा मंडावी के हत्या के मामले में शामिल नक्सली सहित कुल 5 नक्सलियो ने किया आत्म समर्पण । इन माओवादियो में से है तीन इनामी माओवादी ।
लोन वाराटू अभियान से प्रभावित होकर किया आत्म समर्पण । DIG CRPF और दंतेवाड़ा SP के समक्ष किया आत्मसमर्पण । लोन वाराटू अभियान के तहत अब तक 102 माओवादि कर चुके है आत्मसमर्पण । जिनमे 25 इनामी नक्सली भी है शामिल ।
Comments
Post a Comment
Thank You