कलेक्टर ने लिया स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल का जायजा, आज होगा पूर्वाभ्यास
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नारायणपुर जिला मुख्यालय के खेल मैदान में होने वाले जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग बुधवार को मैदान स्थल पहुंचे। अधिकारियों ने मैदान में सिटिंग व्यवस्था, वीआईपी, सम्मानित होने वाले व अन्य लोगों के बैठने की गैलरी, सुरक्षा की स्थिति, पेयजल, गेटों से आवाजाही, पार्किंग आदि की समीक्षा की। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु गाइड लाइन अनुसार व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने सभी अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व को समयावधि में पूरा करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत वैष्णव, एस डी एम श्री दिनेश नाग व अन्य अधिकारी मौजूद थे। मुख्य समारोह से पूर्व 13 अगस्त, गुरुवार सुबह 8:30 बजे पूर्वाभ्यास होगा।
Comments
Post a Comment
Thank You