माओवादियों ने रविवार जिस सहायक उपनिरीक्षक का अपहरण किया था. उनकी देर रात माओवादियों ने हत्या कर दी है.



(दिनेश बघेल) बीजापुर:- ज्ञात हो कि कुटरू थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक के. नागैया (58 वर्ष) को मोटरसाइकिल से कुटरू नैमेड़ मार्ग पर रविवार सुबह माओवादियों ने अगवा कर लिया था. कल रविवार दोपहर में उनकी मोटर साइकिल मंगापेट्टा में देखी गई थी.

के. नागैया की पदस्थापना 04 माह पूर्व ही कुटरू में हुई थी. उनको जानने वालों के मुताबिक स्वभाव से मिलनसार थे और ग्रामीणों की अपने स्तर पर मदद भी किया करते थे. एएसआई के रिटायरमेंट को केवल दो साल बचे थे.

इस अपहरण की घटना के बाद बीजापुर पुलिस ने तलाशी में पुलिस पार्टी को भी निकाला था।

एएसआई के. नागैया के पुत्र के. रविकांत रविवार को सुकमा में थे. जो अपनी स्कोर्पियो गाड़ी भाड़े पर खुद चलाते हैं. जिससे उनकी अपनी आजीविका चलती है.

 अपहरण की खबर मिलते ही अपने पिता सहायक उपनिरीक्षक के. नागैया को नक्सलियों से मुक्त कराने की कोशिश में रविवार की शाम सुकमा से कुटरू की ओर रवाना हो गए थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात करीब 03 बजे केतुलनार तालाब के पास उनका शव बरामद किया गया है.

के. नागैया के हत्या की खबर एएसआई पुत्र के पारिवारिक मित्र से मिली है. पुलिस अधीक्षक बीजापुर मोबाइल पर कॉल जाने के बाद भी कॉल रिसीव नहीं कर रहे हैं.

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही