कलेक्टर की अध्यक्षता में स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न ऋण हेतु प्राप्त आवेदनों को बैंकों के प्रतिनिधी प्राथमिकता के साथ स्वीकृत करें-कलेक्टर श्री अभितजीत सिंह
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शासकीय योजनाओं के तहत् जिले में संचालित विभिन्न बैंकों को ऋण हेतु प्रस्तुत किये गये आवेदनों की बैंकवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ऋण हेतु प्राप्त आवेदनों को बैंकों के प्रतिनिधी प्राथमिकता के साथ जांच कर स्वीकृत करें। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के प्रकरण तैयार कर उनकी बारीकी से जांच करें और कोशिश करें कि आवेदन में किसी प्रकार की कमी न हो। बैठक के आरंभ में पूर्व बैठक की कार्यवृत्त का अनुमोदन किया गया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल देव, महाप्रबंधक उद्योग श्री एल्मा, जनपद पंचायत ओरछा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री फागेश सिन्हा, अग्रणी जिला प्रबंधक एवं विभिन्न बैंकों के प्रबंधक एवं प्रतिनिधी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment
Thank You