जिले में अब तक 783 मिलीमीटर औसत वर्षा नारायणपुर में 841 और ओरछा विकासखंड में 725 मिलीमीटर वर्षा


(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर: - कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणपुर जिले में चालू मानसून के दौरान विगत एक जून से आज 11 अगस्त 2020 तक 783 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गयी है। नारायणपुर विकासखंड में पिछले 24 घंटों में 43 मिलीमीटर और ओरछा विकासखंड में 38 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी है। अब तक सबसे ज्यादा 841 मिलीमीटर बारिश नारायणपुर विकासखंड में हुई है, वहीं ओरछा विकासखंड 725 मिलीमीटर दर्ज की गयी है।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही