गोंडवाना समाज के द्वारा नवाखाई पर्व 27 एवं 28 अगस्त को ठाकुर जोहरनी पर्व मनाया जाएगा

 


(गैंदलाल मरकाम) दुर्गुकोंडल:- गोंडवाना समाज के द्वारा नवाखाई पर्व 27 एवं 28 अगस्त को ठाकुर जोहरनी पर्व

  मनाया जाएगा जिसमें गोंडवाना समाज के द्वारा भाईचारा के साथ समस्त परिवार पुरखा पेन की सेवा अर्जित किया जाएगा दुर्गुकोंडल गोंडवाना समाज के अध्यक्ष मेहर सिंह दुगा एवं सचिव बैजनाथ नरेटी ने बताया है कि नवाखाई पर्व के दिन नया चावल इष्ट देव को अर्पित करते हुए कोरिया के पत्ता में डालकर अर्पण किया जाएगा एवं समाज के सभी लोग एक दूसरे को मेल मिलाप पर बधाई देते हैं ठाकुर जोहरनी के दिन घर एवं गांव में इकट्ठा होकर रेला पाटा  हुलकी नृत्य करते हैं एवं समाज के सभी सदस्यों विचार विमर्श करते हुए ग्राम एक गाय का एवं ठाकुर के घर में  समाज के लोग इकट्ठा होकर  यह ठाकुर जो हरनी कार्यक्रम  को विशेष रूप से  मिलन समारोह के रूप में  मनाया जाता है  साथ ही प्रस्ताव करते हैं



 समस्त समाज के समाज जनों से विनम्र अपील करते हैं  की इस बार कोरोनावायरस के चलते covid-19 संक्रमण के चलते सरकार के गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाकर नियमों का पालन करते हुए मनाने हेतु अपील की गई है गोंडवाना समाज के ब्लॉक सचिव बैजनाथ नरेटी में समाज के लोगों से अपील की है कि वह भाईचारे एवं सद्भावना पूर्वक नवाखाई पर्व एवं ठाकुर जोहरनी पर्व को मनाने की अपील की है ।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही