जिले में गरिमामय ढंग से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, संसदीय सचिव श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे ने किया ध्वजारोहण, कोरोना वारियर्स, अधिकारी-कर्मचारी और पुलिस के जवानों, मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- जिला मुख्यालय में आज देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस को गरिमामय ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। समारोह जिला मुख्यालय के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्री बंजारे द्वारा मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया एवं शांति के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाये गये। कार्यक्रम में श्री बंजारे शहीद पुलिस जवानों के परिजनों से मिले उनसे बातचीत की उनका हालचाल पूछा और शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया। परेड के चीफ कमाण्डर श्री प्रदीप जोशी और परेड टू आईसी श्री योगेन्द्र वर्मा थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल देव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री प्रमोद नेलवाल, संगठन पदाधिकारी श्री रजनू नेताम के अलावा एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर सर्वश्री गौरीशंकर नाग, वैभव क्षेत्रज्ञ, धनराज मरकाम के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधी एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment
Thank You