डुबाने क्षेत्र में सौंदर्यीकरण के नाम से शासन के पैसों का दुरपयोग


(रोहित साहू) सुकमा:- जिला सुकमा के कोंटा ब्लाक के नगर पंचायत के वार्ड क्र.15 में कोल्हू तालाब का सौंदर्यीकरण निर्माण के लिए 15 मई 2020 को इस क्षेत्र के विधायक और केबिनेट मंत्री माननीय कवासी लखमा जी के द्वारा लागत:94.84 लाख रुपए की भूमि पूजन कर  सौंदर्यीकरण कार्य प्रारंभ किया गया।

 जहां पर कार्य प्रारंभ किया गया वह स्थान उचित नहीं था वह डुबान क्षेत्र इलाके में आता है!
जबकि नगरीय प्रशासन को अवगत होने के बावजूद उक्त जगह पर राजस्व रिकार्ड के अनुसार बाढ़ ग्रसित इलाका है उसके बावजूद भी कार्य प्रारंभ किया गया, जबकि आज ग्राम पंचायत में भी अगर कार्य करना हो तो समुचित जगह का अधिकार द्वारा चयन किया जाता है।

 चाहे पुलिया हो या तालाब जबकि नगरीय प्रशासन के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती, उस खराब सिस्टम पर सवाल खड़े करती है, आज की स्थिति में कोल्हू तालाब पर पूरी तरह पैसा का दुरपयोग किया गया है अगर इस पैसे को सही जगह शिक्षा या स्वास्थ्य पर या उस इलाके के बाढ़ पीड़ितों के लिए उचित जगह चयन कर उन्हें आबंटित किया जाता तो उससे भी बेहतर होता।


कहीं न कहीं लाखों रुपए पैसों का सीधा-सीधा दुरपयोग किया गया है, सौंदर्यीकरण के नाम से जो बाढ़ ग्रसित जगह का चयन कर  अधिकारी और ठेकेदार के द्वारा लाखों रुपए का बंदरबांट हुआ है!आज की वर्तमान स्थिति के अनुसार लाखों रुपए पैसों को पानी की तरह बहाया गया।


जो भी जिम्मेदारी अधिकारी हैं उन पर शासन के पैसों का दुरपयोग करने के लिए ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन/ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन(AIYF/AISF) कड़ी निन्दा करती है सोशल मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन से मांग भी करते हैं कि इस मामले पर निष्पक्ष जांच कर जो भी दोषी हो उन पर कड़ी कारवाई होनी चाहिए। वरना कोंटा में ही इसके खिलाफ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा, सम्पूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी!


Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही