ग्रामीण क्षेत्र में बनने वाली सड़कों की हालत ख़स्ता विभाग एवं कार्य के प्रति गंभीर नहीं ठेकेदार
(गैंदलाल मरकाम):- कांकेर/भानुप्रतापपुर। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत गांव को शहरों से जोड़ने हेतु सरकार देश मे करोडों रुपये खर्च कर सड़कों का जाल बिछा रही है। इन दिनों भानुप्रतापपुर एवं आस पास के क्षेत्र में दर्जनों सड़कों के निर्माण का कार्य भी जारी है। किंतु इन सड़कों में गुणवत्ता न के बराबर है। इन्हें देखकर लगता है कि सरकार के करोड़ों रुपये भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते जा रहे हैं।
ठेकेदार सम्बंधित विभाग के अधिकारियों व उनके आदेशों को दरकिनार करते हुए अपनी मर्जी से कार्य कर रहे हैं। जिसके चलते कुछ ही दिनों में सड़कों की हालत खराब हो जाती है, और उनसे आवागमन करने वालों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं कई सड़कों का कार्य समय पर प्रारंभ तो हो जाता है किंतु पूर्ण नहीं हो पाता जिसका खामियाजा क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला दुर्गुकोंदल क्षेत्र में सामने आया है।
दुर्गुकोंदल विकासखंड के ग्राम पंचायत सिवनी के आश्रित ग्राम गोटूलमुंडा से गुडफेल तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 6.80 किलोमीटर सड़क का कार्य जून 2018 में प्रारंभ हुआ था। यह कार्य जून 2019 में पूर्ण भी हो जाना था किन्तु ठेकेदार की लापरवाही एवं कार्य के प्रति उदासीनता के चलते अब तक 50 प्रतिशत कार्य भी नहीं हो पाया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार विगत सितम्बर 2019 से अबतक ठेकेदार ने कार्य को आगे ही नहीं बढ़ाया है जिसके लिए उसे नोटिश देकर कार्य को जल्दी पूर्ण करने कहा गया है।
ग्राम पंचायत सिवनी की सरपंच उमेश्वरी मण्डावी ने बताया कि स्वयं उन्होंने ठेकेदार से कार्य को पूर्ण करने कई बार निवेदन किया है लेकिन वे किसी की सुनते नहीं। सड़क निर्माण के साथ 5 पुलिया का भी निर्माण किया जाना है किंतु ठेकेदार द्वारा केवल बड़े गड्ढे खोद कर छोड़ दिया गया है जिससे रास्ते से आवागमन करने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार इन गड्ढो के चलते दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। वर्तमान में बारिश के मौसम में मार्ग पर कीचड़ भी हो जाता है जिससे आवागमन करने वालों की परेशानियां और बढ़ गयी है।
विभागीय फटकार लगने के बाद ठेकेदार ने मुरुम डालकर सड़क को आवागमन के लायक बनाया है। वर्तमान में भी सड़क का कार्य बंद है और ठेकेदार ने कार्य को पूर्ण करने के लिए और समय की मांग की है।
Comments
Post a Comment
Thank You