घायल दीपिका का सहारा बनी जिपं अध्यक्ष तुलिका।
(जोगेश्वर नाग) दंतेवाड़ा:- ग्राम पंचायत बालूद की दीपिका को कल रात उसके छोटे भाई ने रॉड से मारकर घायल कर दिया था। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दीपिका को प्रथामिक उपचार के बाद सिटी स्केन कराया गया, जिसके बाद डॉक्टरों ने बताया कि दीपिका के सर में गंभीर चोट आई है।
बेहतर उपचार हेतु राजधानी रिफर करना पड़ेगा। दीपिका के माता पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण रायपुर ले जाने में असमर्थता जताई। वहीं इस बात की जानकारी जब दीपिका की माँ ने जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा को दी तब तुलिका ने तत्काल जिला अस्पताल पहुँच दीपिका एवम उनके परिजनों से मुलाकात की।
तुलिका ने प्रभारी सीएस डॉ गंगेश को निर्देशित किया कि दीपिका को बेहतर उपचार हेतु रायपुर ले जाने की व्यवस्था करें। साथ ही तुलिका ने त्वरित मदद करते हुए सहयोग राशि भी प्रदान करी। वहीं सहयोग के लिए दीपिका के माता-पिता जिपं अध्यक्ष का धन्यवाद भी दिया
Comments
Post a Comment
Thank You