जिला पंचायत सीईओ ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ली बैठक लाउड स्पीकर/मोहल्ला पढ़ाई पर दिया विशेष जोर
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल देव ने बीते गुरूवार को जिला पंचायत कार्यालय के सभागार कक्ष में शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल देव द्वारा वर्तमान में कोविड-19 कोरोना महामारी के वजह से विगत चार माह से स्कूलों के बंद होने एवं नारायणपुर में नेटवर्क कनेक्टिविटी का अभाव के कारण शासन की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘पढ़ई तुंहर दुआर’’ का मोबाईल के माध्यम से ऑनलाईन संचालन सुचारु रुप से नहीं होने की वजह से शासन द्वारा जारी निर्देश को ध्यान में रखते हुये नारायणपुर अंतर्गत समस्त संकुलों में लाउडस्पीकर/मोहल्ला पढ़ाई पर विशेष जोर दिया। उन्होंने समस्त संकुलों में ऑनलाईन/ऑफलाईन कक्षा संचालन हेतु कोविड-19 द्वारा शासन से प्राप्त दिशा निर्देश का कड़ाई से पालन करते हुये ‘‘पढ़ई तुंहर दुआर’’ के सुचारु रुप से संचालन एवं बच्चों को बेहत्तर शिक्षा प्रदान करने हेतु निर्देश जारी करते हुये शासन के निर्देशानुसार शैक्षणिक सहयोग हेतु शिक्षा सारथी के रुप में डाईट में अध्ययनरत छात्राध्यापकों का सहयोग लेते हुये कार्य करने की बात कही।
बैठक में उपस्थित श्री जी.आर.मण्डावी जिला शिक्षा अधिकारी नारायणपुर द्वारा भी जिला स्तर पर वर्तमान में चल रहे ऑनलाईन/ऑफलाईन अध्यापन की समीक्षा करते हुये अन्य विकल्प जैसे छोटे-छोटे समूह बनाकर मोहल्ले मे शिक्षा के प्रति रुचि लेने वाले व्यक्तियों की सहायता लेकर पढ़ाई कराना तथा अन्य विकल्पों का अनुप्रयोग कर पढ़ाई कराने हेतु निर्देश दिये गये तथा श्री जी.बी.एस.रेड्डी जिला मिशन समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन नारायणपुर द्वारा प्रवेश की प्रक्रिया 12/08/2020 तक पूर्ण करते हुये गणवेश तथा पाठ्यपुस्तक वितरण एवं मांग की जानकारी देने हेतु निर्देश दिये गये। बैठक में जिले के दोनों विकासखण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयक, सहायक खण्ड स्त्रोत समन्वयक एवं जिले के संकुल समन्वयक उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment
Thank You