आदिवासी माहरा समाज द्वारा विश्व आदिवासी दिवस बड़े धूमधाम से मनाई गई
(रोहित साहू) सुकमा:- आज जिला स्तरीय माहरा समाज की ओर से मनाया जा रहा है सर्वप्रथम समाज के पुजारी द्वारा महुआ वृक्ष की पूजा पाठ कर कार्यकम की शुरुवात की है वहीं मुख्य रूप उपस्थिति कार्यक्रम के
अध्यकक्षता पोटला जंगम मुख्याथिति बस्तर संभाग पूर्व अध्यक्ष बी आर बघेल विशेष अतिथि बस्तर संभागीय अध्यक्ष बिच्चेम पोंदी, सुकमा जिला अध्यक्ष पदमा राव कर्मा एवं शैरावजी जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष पीसा राजेंद्र, पारा मुख्या अन्तोष कश्यपजी, ज्ञानेश्वर कर्मा, दिलीप पेद्दी, सूर्याराव कश्यप, राजेश नारा, शैराव, पोंदी राजू, मनोज कर्मा, राजेन्द्र कर्मा, वेंकट कर्मा, राजकुमार कर्मा, श्रीमती सम्मलदेई कर्मा, श्रीमती लक्ष्मी पोंदी, रामबाबू बघेल,एक्स राज , विनोद कर्मा, गोनेल शंकर, सूर्या राव, पीसा पांडू, सोमलू कश्यप, पोटला लक्ष्मन, पेद्दी मुन्ना, चिन्ना कर्मा, एवं समाज के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण आज की विश्व आदिवासी दिवस मेंउपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें ।
Comments
Post a Comment
Thank You