कलेक्टर की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक जिले में कोविड-19 की जांच लगातार की जाये-कलेक्टर


(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में कोविड-19 की जांच लगातार की जाये। इसके साथ ही पॉजिटिव पाये गये लोगों के कांटेक्ट ट्रेसिंग का भी काम पूरी गंभीरता और निरंतरता से किया जाये, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने गरांजी में बनाये जा रहे कोविड केयर सेंटर की तैयारियों की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी काम शेष है,

 उन्हें तय समय सीमा में पूरा कर लिया जाये। जिससे जिले में मिलने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को वहां रखकर उनका ईलाज किया जा सके। बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री के.एस. मसराम ने बताया कि कोविड केयर सेंटर के लिए गरांजी आदर्श कन्या आवासीय शिक्षा परिसर में बैडों की पर्याप्त व्यवस्था गई है और अन्य सामानों की व्यवस्था भी शीघ्र की जा रही है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल देव, एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत वैष्णव, डिप्टी कलेक्टर श्री गौरीशंकर नाग, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री के.एस.मसराम के अलावा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी सदस्य उपस्थित थे। 

बैठक में कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने कहा कि कोरोना जांच के साथ-साथ मलेरिया एवं अन्य बीमारियों की भी जांच की जाये। जिससे जिलेवासी अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न होना पड़े। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों में मलेरिया, बुखार सहित अन्य बीमारियों का ईलाज किया जा रहा है। कोविड-19 के लक्षण पाये जाने पर उसकी सूचना कंट्रोल रूम में देकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनकी जांच की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही