विधायक की पहल लाई रंग, जिले के सभी 146 पंचायतों में देवगुड़ियो का होगा कायाकल्प
(जोगेश्वर नाग) दंतेवाड़ा:- विश्व आदिवासी दिवस एक दिन पहले आज जिला कार्यालय में संयुक्त रूप से विधायक देवती महेंद्र कर्मा, जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम, जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा, कलेक्टर दीपक सोनी, जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन बैठक की।
जिमसें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशाअनरूप एवम बस्तर टाइगर स्व.शहीद महेंद्र कर्मा के सपनों को साकार करते हुए आदिवासी संस्कृति एवं रीति रिवाज को संरक्षित करने के लिए विधायक दंतेवाड़ा की पहल रंग लाई।
जिसके बाद कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले के समस्त 146 पंचायतों को विश्व आदिवासी दिवस पर देवगुड़ियो के कायाकल्प की सौगात दी। जिसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दंतेवाड़ा जिले के समस्त क्षेत्र वासियों ने आभार व्यक्त किया है। विधायक देवती कर्मा ने बताया कि दंतेवाड़ा के सभी देवगुड़ियो में शेड निर्माण, तार फेंसिंग, सौन्द्रीयकरण, तालाब निर्माण का कार्य किया जाएग
Comments
Post a Comment
Thank You