पटनम पारा स्तिथ गर्ल्स हाईस्कूल में सरस्वती सायकल वितरण योजना का निशुल्क सायकल वितरण किया गया।


(रोहित साहू) सुकमा:- कल दिनक 08/08/20 को सुकमा पटनम पारा स्तिथ गर्ल्स हाईस्कूल में माननीय आबकारी एव उद्योग मंत्री कवासी लकमा जी एवं जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री कवासी हरीश जी नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू  के निर्देश पर सरस्वती सायकल वितरण योजना का निशुल्क सायकल वितरण किया गया।

 इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि  सुकमा नगर पालिका परिषद की उपाध्यक्ष  शिक्षा समिति अध्यक्ष श्रीमती आयशा हुसैन,, अध्यक्ष नगर कांग्रेस सुकमा  शेख सजार जी,एल्डर मेन  नागराज कर्मा जी,, राजेश नारा जी जिला कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद हुसैन जी सेवादल के अध्यक्ष मुकेश कश्यप जी पार्षद  रामसुख यादव जी एवं सभी शिक्षक गण की उपस्थिति में स्कूल की छात्राओं को सायकल वितरण किया गया

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही