कलेक्टर ने कोदापाखा में संचालित उप स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया जर्जर उप स्वास्थ्य भवन को देखकर तत्काल नए भवन बनाने लगभग 32 लाख की लागत से निर्माण करने की स्वीकृति दी।

 

(गैंदलाल मरकाम) दुर्गुकोंदल:- ब्लाक मुख्यालय दुर्गुकोंदल के अंचल कोदापाखा क्षेत्र के दौरे में कलेक्टर के एल चौहान मंगलवार को पहुचे।और कोदापाखा में संचालित उप स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया जर्जर उप स्वास्थ्य भवन को देखकर तत्काल नए भवन बनाने लगभग 32 लाख की लागत से निर्माण करने की स्वीकृति दी।

इस दौरान कलेक्टर के चौहान ने उप स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी स्टॉप एवं उप स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीज तथा क्षेत्र में मौसमी बीमारियों के संबंध में जानकारी लिया और कोदापाखा क्षेत्र में संचालित उप स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह जर्जर स्थिति में है। खिड़की दरवाजा पूरी तरह टूट चुके हैं।

बरसात के दिनों में भवन की छत से पानी टपकता हैं एवं भवन कंडम होने के कारण छत से परत गिरने लगते हैं जिसे देखकर कलेक्टर श्री चौहान ने तत्काल प्रभाव से नया भवन बनाने के लिए 32 लाख की स्वीकृत राशि क्षेत्रवासियों को दी और राज्य सरकार का महत्वकांक्षी योजना गौठान चारागाह में होने वाली कार्य के संबंध में पंचायत विभाग को समय पर संचालित करने के लिए निर्देशित किया इस दौरान क्षेत्र के जनपद सदस्य वन सभापति देवलाल नरेटी ने अपने क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मिलकर लिखित ज्ञापन दिया।

एवं क्षेत्र के समस्याओं को अवगत कराया जिसमें मुख्य रूप से कोदापाखा में लैंप्स एवं धान खरीदी केंद्र खोलने एवं कोदापाखा जनपद क्षेत्र माइंस प्रभावित क्षेत्र में आता है किंतु क्षेत्र के लगभग 15 से 16 गांव की कई बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल पाया है।

क्षेत्र में माइंस प्रबंधन की ओर से और ना ही सी.एस.आर या डी.एम.एफ से कोई विकास कार्य नहीं कराए जा रहे हैं जिसकी शिकायत कलेक्टर को किया और जनपद सदस्य ने क्षेत्र के सभी गांवों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था शुद्ध पेयजल सड़क पुल पुलिया सहित कोदापाखा उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करने ग्राम मेडो़ में हायर सेकेंडरी भवन निर्माण करने एवं वर्तमान में उप स्वास्थ्य केंद्र कोदापाखा के जर्जर भवन को ठीक कराने सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांग को कलेक्टर के समक्ष रखा इस दौरान कलेक्टर के एल चौहान ने अन्य सभी मांगों पर तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर एसडीएम प्रेमलता मंडावी तहसीलदार लोमेश मिरी जनपद सीईओ के.एल.फापा सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही