अल्प बारिश से जो किसानों का हाल-बेहाल होता जा रहा है,सरकार मद-मस्त है
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर - ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नारायणपुर संतनाथ उसेण्डी ने कहा कि न्याय योजन का दूसरी किश्त का क्या हुआ,किसानों की चित पर चिंताअल्प बारिश से जो किसानों का हाल-बेहाल होता जा रहा है,सरकार मद-मस्त है ,अगर सरकार न्याय योजना से किसानों का हक का राशि देती है तो किसान तालाब-कुआं-नाला - डोबरा से बिजली पम्प या डीजल पम्प से सिंचाई का व्यवस्था कर सकता है। परंतु भूपेश सरकार किसानों का राशि किश्तों के बजाय एक मुश्त में दीजिए ताकि इस अल्प वर्षा में किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न आये।
Comments
Post a Comment
Thank You