स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंतिम रिहर्सल का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा हल्की बारिश के बीच स्वतंत्रता दिवस की तैयारी का फुल ड्रेश रिहर्सल


(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- जिले में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंतिम रिहर्सल का कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने आज गुरुवार को प्रातः 9 बजे जायजा लिया। समारोह जिला मुख्यालय स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में आयोजित होगा।

 इस दौरान मुख्य कार्यक्रम का अंतिम अभ्यास किया गया, जिसके अंतर्गत मुख्य अतिथि का आगमन, उनके द्वारा ध्वजारोहण, हर्ष सूचक गुब्बारा छोड़ना, संदेश वाचन, शहीदों के परिजनों का सम्मान, परेड कमांडरो से परिचय सहित कोरोना वारियर्स डाक्टरों, पुलिस, स्वास्थ्य, स्वच्छता कर्मियों और मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान इत्यादि गतिविधियों की रिहर्सल की गई। इस अवसर पर एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत वैष्णव, डिप्टी कलेक्टर सर्वश्री गौरशंकर नाग, वैभव क्षेत्रज्ञ, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री केएस मसराम के अलावा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

     कोरोना काल के कारण इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह का स्वरूप थोड़ा अलग रहेगा। कार्यक्रम में इस बार पूरी परेड नहीं होगी, जवानों द्वारा सिर्फ गार्ड ऑफ ऑनर मुख्य अतिथि को दिया जाएगा। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल नही होंगे और न ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही