विद्युत ठेकाकर्मीयों ( 33/11KV सबस्टेशन ऑपरेटरों) का विद्युत मंडल में बदस्तूर हो रहा शोषण, अधिकारी और शाशन भ्रष्ट ठेकेदार को दे रहे पनाह।
कोरोना काल में भी ठेकेदार द्वारा रेड ज़ोन रायपुर में किया जा रहा स्थानांतरण।
(जोगेश्वर नाग) दंतेवाड़ा:-
1. विद्युत संचालन का मुख्य कार्य सबस्टेशन ऑपरेटर पर होता है, ठेका माध्यम से ठेकाकर्मी अपने कार्यों को इस कोरोनकाल मे भी बड़ी निपुणता और सजगता के साथ कर रहे हैं, फिर भी विद्युत मण्डल के अधिकारियों द्वारा ठेकाकर्मियों समस्याओं का निदान करने में असमर्थ साबित हो रहे हैं।
2. जब विद्युत सबस्टेशन ऑपरेटर अपनी समस्याओं को लेकर संभागीय कार्यालय जगदलपुर जाते हैं, तो उन्हें उनके के समस्याओं पर उलझा कर आरोपी सिद्ध करते हुए दोषी करार देने लगते हैं, बस्तर संभाग के समस्त ठेकाकर्मी के ESIC (स्वास्थ्य बीमा) EPF ( भविष्यनिधी) वेतन पत्रक (Pap Sleep) की जानकरी चाहने पर अधिकारियों द्वारा झूठा प्रमाण दिया जा रहा है, की "ठेकेदार द्वारा सभी को सुविधाएं उपलब्ध हो चुकी है" और ठेकेदार को अपनी पनाह देते हुए भ्रष्टाचार करने के लिए प्रोत्सहित किया जा रहा है।
3. इस वर्तमान विश्वव्यापी कोरोनकाल में जब राज्य और केंद्र सरकार द्वारा समस्त ठेका एजेंसियों को निर्देशित आदेश के अनुसार किसी भी ठेका कर्मचारियों को, उनके कार्यस्थान से पृथक या स्थानांतरण ना करने के आदेश है, पर उसी के विपरीत, बस्तर संभाग में विद्युत मण्डल के वर्तमान ठेकेदार (फर्म) शरद किशोर श्रीवास्तव रायपुर शासन अधीकृत आदेशों की धज्जियाँ उड़ाते हुए उक्त किसी भी ठेकाकर्मी द्वारा मूलभूत सुविधाओं का हवाला देने पर उक्त ठेकाकर्मी को कार्यस्थल से रेड ज़ोन रायपुर जैसे शहर में स्थानांतरित या कार्यों स्थल से पृथक किया जा रहा है।
बस्तर संभाग के समस्त कर्मचारियों के मांग के अनुसार अगर शासन और विद्युत मण्डल आगामी 07 दिवस के भीतर कर्मचारियों के समस्याओं का निदान नही करती है तो 08वें दिवस में ही, ठेकाकर्मी विद्युत संचालन कार्य पूर्णतः कामबंद कर हड़ताल पर चले जायेंगे, जिससे जगदलपुर सहर के साथ पूरे बस्तर सम्भाग बिजली व्यवस्था ठप हो जाएगी, तथा जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ उक्त ठेकेदार और विद्युत मण्डल जगदलपुर कार्यालयों की होगी।
Comments
Post a Comment
Thank You