मनोज सिंह मडावी उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र भानुप्रतापपुर जिला कांकेर द्वारा नुवाखाई व ठाकुर जोहारनी पर क्षेत्र के जनमानस को अपने संदेश में कहा कि गोंडी धर्म प्रकृति सम्यक दर्शन एवं विज्ञान सम्यक है।
(गैंदलाल मरकाम) दुर्गुकोंदल:- मनोज सिंह मडावी उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र भानुप्रतापपुर जिला कांकेर द्वारा नुवाखाई व ठाकुर जोहारनी पर क्षेत्र के जनमानस को अपने संदेश में कहा कि गोंडी धर्म प्रकृति सम्यक दर्शन एवं विज्ञान सम्यक है।
समाज की धर्म संस्कृति रीति रिवाज परंपरा देव संस्कृति के अनुसार संपादित होती है प्रकृति पुत्र होने के कारण नव उत्पादित अनाज आदि शक्ति बूढादेव के चरणों में अर्पित करने के बाद ही ग्रहण करते हैं छत्तीसगढ़ प्रदेश सहीत बस्तर संभाग के समस्त पदाधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया है कि 27 अगस्त 2020 दिन गुरुवार को नवा खानी पर्व और 28 अगस्त 2020 दिन शुक्रवार को ठाकुर जोहरनी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनावे ।मनोज सिंह मंडावी ने आगे कहा कि प्रकृति के प्रति समर्पण पुरखों के प्रति श्रद्धा देवों के प्रति भक्ति धर्म के प्रति आस्था और समस्त मातृशक्ति पित शक्ति एवं युवा शक्ति के प्रति विश्वास के इस महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं ...एवं बधाई देता हूं। यहां पर्व आप सबके लिए सुखमय एवं मंगलकारी हो ....।वैश्विक महामारी के विषम परिस्थितियों का भी ध्यान में रखते हुए कहा कि वर्तमान में चल रही महामारी कोरोनावायरस कोविड. 19 से बचने के लिए मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आप सुरक्षित रहें तथा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग सेनीटाइजर 1 मीटर का अंतराल साफ सफाई स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें और शासन के गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने कार्य को संपन्न करें अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले मैं समाज के लोगों से विनम्र पूर्वक अपील करता हूं कि इस त्यौहार को आपसी भाईचारे प्रेम सद्भावना एवं सादगी पूर्ण तरीके से मनावे समाज के सामाजिक आर्थिक सांस्कृतिक शैक्षणिक एवं अध्यात्मिक विकास हेतु मद्य निषेध पुरा आवश्यक है इष्ट देव के पूजा आराधना हेतु नवा करसा में पानी डुबाया हुआ इरूकपुगार महुआ फूल अर्पित करते हुए विधि विधान से पूजा अर्चना पर सपरिवार बैठकर गोत्र अनुसार साजा एवं कोरिया पत्ता में देव चरणों में अर्पित प्रसाद ग्रहण करें शाम के समय माई खोर में सभी एकत्र होकर हुलकी रेला के गीत एवं नृत्य द्वारा देवी संस्कृति को बनाए रखें माता पिता एवं बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त करें एवं छोटों को आशीर्वाद प्रदान करें वही दूसरे दिन ठाकुर जोहरनी बासी त्योहार हेतु समस्त मात शक्ति एवं पितशक्ति ठाकुर घर एकत्र होकर इष्ट देव की पूजा अर्चना कर आपसी प्रेम सहयोग सद्भावना एवं एक दूसरे के प्रति समर्पण की भावना को बढ़ाएं यही मंगल कामना के साथ पुनःनवाखाई की महापर्व एवं ठाकुरजोहरनी की पुनःहार्दिक शुभकामनाएं।
Comments
Post a Comment
Thank You