हितग्राहियों का इंदिरा आवास का बचत राशि दिलाने की मांग को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अंतागढ को सौंपा ज्ञापन

 

(गैंदलाल मरकाम) अंतागढ:- शिवसेना द्वारा ग्राम पंचायत बो दा नार के आश्रित ग्राम बरखेड़ा के हितग्राहियों का इंदिरा आवास का बचत राशि दिलाने की मांग को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अंतागढ को ज्ञापन सौंपा गया ।विदित हो कि 2015,16में ग्राम के हितग्राहियों का इंदिरा आवास स्वीकृत हुआ था जिसे उनके द्वारा समय-सीमा में पूर्ण कर लिया गया एवं संपूर्ण कागजात जनपद पंचायत अंतागढ में प्रस्तुत करने के पश्चात आज दिनांक तक भी हितग्राहियों को बचत राशि नहीं दिया जा रहा है जबकि हितग्राहियों द्वारा बार-बार जनपद पंचायत में संपर्क किया जा रहा है किंतु अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है शिवसेना द्वारा मांग किया गया है कि अविलंब इंदिरा आवास हितग्राहियों को उनकी बचत राशि नहीं दी जाती है तो शिवसेना द्वारा जनपद पंचायत अंतागढ का घेराव किया जावेगा ।इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से कुलवंत कौमार्य, योगेश उईके, राजेंद्र यादव ,रामनारायण उसेंडी ,प्रसाद दर्रो, हरीश उसेंडी आदि उपस्थित थे।                 राजेंद्र यादव शिवसेना अंतागढ

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही