छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मडावी गणेश चतुर्थी पर शुभकामनाएं दी।
(गैंदलाल मरकाम) दुर्गुकोंडल:- छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र भानुप्रतापपुर ने गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों एवं क्षेत्रवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है श्री मंडावी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि भगवान श्री गणेश विघ्न विनाशक ज्ञान एवं बुद्धि के देवता है किसी भी कार्य का शुभारंभ गणपति की पूजा के साथ की जाती है विधानसभा उपाध्यक्ष ने इस अवसर पर प्रदेश के नागरिकों के लिए सुख समृद्धि शांति एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना की है उन्होंने आगे कहा है कि पूरे देश के साथ साथ छत्तीसगढ़ में भी भगवान गणेश की आराधना का यह पर्व पूरी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जाता है स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री बाल गंगाधर तिलक द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के दौरान राष्ट्रीय चेतना जागृत करने और लोगों को एकता के सूत्र में बांधने के लिए शुरू किया गया सर्वजनिक गणेश उत्सव अब सामाजिक समरसता का अनूठा उदाहरण बन गया है छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी ने गणेश उत्सव के दौरान वर्तमान में चल रही है कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपील की है कि कोविड 19 के बचाव और रोकथाम के लिए सभी नियमों का कड़ाई से पालन करें शासन की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करने की प्रदेश वासियों से अपील की है उन्होंने कहा है कि गणेश उत्सव के दौरान सोशल डिस्टेंस मास्क सैनिटाइजर 1 मीटर की दूरी स्वच्छता साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें क्योंकि जान है तो जहान है हमे इस बात पर ध्यान भी रखना होगा बचाव में ही सुरक्षा है ।
Comments
Post a Comment
Thank You