पर्यवेक्षक श्री वर्मा कोे जिला प्रशासन की ओर से दी गई भावभीनी विदाई
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- जिला प्रशासन नारायणपुर की ओर से पर्यवेक्षक श्री डी.आर.वर्मा के सेवानिवृत्त होने पर उन्हे भावभीनी विदाई दी गई। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह और कलेक्टोरेट परिवार ने पर्यवेक्षक श्री वर्मा को शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उनके स्वस्थ, सुखमय और दीर्घायु जीवन की कामना की। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री गौरीशंकर नाग ने श्री वर्मा की सज्जनता, सहयोगी एवं उनके काम करने की रूचि की प्रशंसा की। उन्होने कहा कि ऐसे सहज, सरल, व्यक्तित्व के धनी, निर्विवाद, सफल एवं कुशल कर्मचारी बहुत कम मिलते है। एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग ने कहा कि सेवानिवृत्त पर्यवेक्षक श्री डी.आर.वर्मा से जब भी सहयोग की आवश्यकता होगी। वे जिला प्रशासन का सदैव सहयोग करेंगे, ऐसी कामना करते हैं।
सेवानिवृत्त पर्यवेक्षक श्री डी.आर.वर्मा ने अपने 36 साल के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि नारायणपुर जिले में जो सहयोग एवं प्यार यहां के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मिला है। वह जीवन के सुनहरे पलों में हमेशा शामिल रहेगा। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री धनराज मरकाम, सुश्री निधी साहू, तहसीलदार आशुतोष शर्मा, निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारियों ने भी अपने अनुभव साझा किये। इस अवसर पर कलेक्टोरेट के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment
Thank You