भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बारिश के बाढ़ से प्रभावित किसानों को हुए नुकसान का सर्वे कर मुआवजा की मांग-सीपीआई
कलेक्टर के नाम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुकमा को सौंपा ज्ञापन।
(रोहित साहू) सुकमा:- यह कि सुकमा जिले के कोन्टा, सुकमा, छिन्दगढ़ में भारी बारिश के कारण नदी नालों में बाढ़ आया था। जिसके चलते नगरीय व ग्रामीण इलाकों में किसानों के खेतों में पानी भरने से क ई किसानों का धान फसल की बर्बादी हो गया है,
तथा कोन्टा नगरीय क्षेत्र में क ई नागरिकों का बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गया है, शबरी, मलगेर नदी व अन्य नालों में बाढ़ आने से नदी के किनारे गांव के किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है। बाढ़ से पालतू पशु जैसे कि सुअर, भैंस, गाय, बैल बकरा, बकरी भी बह गये है।
सर्वे के दौरान ग्रामीण इलाकों में सम्बंधित पंचायत के सरपंच, पंच, नगरीय क्षेत्रों में अध्यक्ष पार्षद, ई एवं जनप्रतिनिधियों को भी शामिल कर सर्वे किया जाने की मांग की। इस अवसर पर सीपीआई जिला सचिव रामा सोड़ी, हड़मा मरकाम, मंजू कवासी, आराधना की मरकाम, सोमनाथ कवासी, देवाराम मंडावी, गंगा, रामधर उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment
Thank You