15 दिनों से हो रही बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त, बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा।
(जोगेश्वर नाग) दंतेवाड़ा:- लगभग 15 दिनों से हो रही बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। गुरुवार को दंतेवाड़ा-बचेली मार्ग पातररास के समीप पानी भर जाने से आवाजाही बंद हो गई है। बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा भी पहुँची।
हो रही बारिश से बचेली- दंतेवाड़ा से पूरी तरह से संपर्क टूट गया है। बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने पहुँची तुलिका कर्मा ने लोगों को समझाइश देते हुए घर में रहने की सलाह दी। जिपं अध्यक्ष ने जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क साध बाढ़ से निपटने किये जा रहे व्यवस्थाओ की जानकारी भी ली।
जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा को पातररास फॉरेस्ट नाका के करीब पेड़ गिरने की जानकारी मिलते ही उन्होंने मौके पर पहुँच वनमंडलाधिकारी से संपर्क किया। जिपं अध्यक्ष ने खुद खड़े होकर पेड़ को तत्काल कटवाया साथ ही रोड़ पर खड़े होकर आवागमन सुविधा दुरुस्त करवाई।
उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगह पर विस्थापित करने के निर्देश भी दिए हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा का ये रूप लोगों में दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।
Comments
Post a Comment
Thank You