शिवसेना ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़क निर्माण करने की मांग की गई
(गैंदलाल मरकाम):- भानूप्रतापपुर ,शिवसेना नेता मुकेश बोगा, राजु मरकाम , फूल सिंंग उईके ,प्रीत कोरेटी ,आसमान उईके, कोमल कोरेटी ,रंजन कोर्चे यशवंत उईके ,श्रीराम गोटी, महेश गोटी ,राजेश उईके, आदि ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भानु प्रताप पुर ब्लाक के ग्राम मुंगवाल बाजार पारा (अटल चौक) से डूंगरी पारा खोरा ,खड़का होते हुए केवटी तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़क निर्माण करने की मांग किया गया है विदित हो कि विगत कई वर्षों से उस क्षेत्र के ग्रामीण उक्त सड़क की मांग कर रहे हैं इसके लिए ग्रामीणों द्वारा सांसद ,विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि से कई बार गुहार लगाया गया किंतु आज दिनांक तक उक्त मार्ग का कार्य किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा चालू नहीं कराया गया है और इस क्षेत्र के ग्रामीण आज भी सरकार की बाट जोह रहे हैं इस क्षेत्र से क्यूटी की ओर जाने का और कोई मार्ग नहीं है अगर यह सड़क केवटी से जुड़ जाती है तो इस क्षेत्र के नागरिकों को 30 किलोमीटर की दूरी से होकर केवटी नहीं जाना पड़ेगा और बहुत ही कम समय एवं कम दूरी में इस मार्ग से केवटी पहुंच सकते हैं अगर सरकार द्वारा शीघ्र ही इस मार्ग का निर्माण प्रारंभ नहीं किया जाता है तो शिवसेना द्वारा ग्रामीणों को साथ लेकर जन आंदोलन प्रारंभ किया जावेगा। मुकेश बोगा ,शिवसेना नेता ,भानु प्रताप पुर ब्लाक ग्राम मुंगवाल
Comments
Post a Comment
Thank You