समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश कोरोना जांच में लाए तेजी, प्रतिदिन 500 सैंपल कलेक्ट करना करे सुनिश्चित:- कलेक्टर


(रोहित साहू) सुकमा:- जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को सैंपल कलेक्शन में तेजी लाने के निर्देश दिए।

मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा बैठक में उन्होंने कहा कि सुकमा, छिंदगढ़, कोंटा और दोरनापाल क्षेत्र में प्रतिदिन 100-100 व्यक्तियों के एंटीजन टेस्ट सहित  100 आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने शासकीय अधिकारी- कर्मचारियों को अपना कोरोना जांच करवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने जिले में प्रगतिरत विकास कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कोंटा विकासखंड अन्तर्गत दूरस्थ क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही बंडा, मेहता और तिमिलवाड़ा में उचित मूल्य की दुकान संचालित करवाने को प्राथमिकता देते हुए एसडीएम कोंटा श्री हिमांचल साहू को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही गोलापल्ली क्षेत्र में जल्द से जल्द स्वास्थ्य केंद्र संचालित करने के निर्देश दिए ताकि इस दुर्गम क्षेत्र में ग्रामीणों को आसानी से स्वास्थ्य सुविधाएं मिले और गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव सुनिश्चित किया जा सके। 

उन्होंने आंवारा पशुओं के कारण होने वाली समस्याओं को देखते हुए सुकमा के मुख्य नगरपालिका अधिकारी को शहर में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
दोरनापाल के सीएमओ  एम.कृष्णाराव को कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दौरान बिना अनुमति के राजधानी रायपुर जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए शो कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

कृषि, मत्स्य एवं उद्यानिकी विभाग को पंजीकृत कृषकों को किसान कार्ड वितरित करने के कार्य गति में तेजी लाने के निर्देश दिए।
वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत हितग्राहियों का आधार कार्ड  की जानकारी पोर्टल में एंट्री की कार्यवाही में धीमी गति से नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। गोधन न्याय योजना के तहत सभी पंजीकृत गोबर विक्रेताओं की पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, उल्लेखनीय है कि हर महीने गोबर विक्रेताओं को 15 दिनों के भीतर भुगतान किया जाना है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कुमार कंवर सहित विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही