शीतला माता मंदिर जल्द नज़र आएगा भव्य रूप में- तुलिका कर्मा, शीतला माता मंदिर का कायाकल्प करने मंदिर समिति ने की बैठक


(जोगेश्वर नाग) दंतेवाड़ा:- नगर के हृदयस्थल में मौजूद चौरासी परगान शीतला माता मंदिर का कायाकल्प करने मंदिर कमेटी से जुड़े सभी सदस्यों ने बैठक किया।

 बैठक विधायक प्रतिनिधि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने भी भाग लिया। मंदिर कमेटी से जुड़े सदस्यों ने विधायक देवती कर्मा के नाम पर ज्ञापन सौप मंदिर में नए सिरे से भोग कक्ष, स्टोर रूम, पुजारी विश्राम कक्ष निर्माण की मांग की गई। बैठक में जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने कहा कि चौरासी परगान शीतला माता जिला की ईष्ट व प्रमुख देवी है।


 विभिन्न आयोजनों में दूर-दराज गांवों ग्रामीण यहाँ आते हैं। मंदिर का निर्माण आदिकाल में हुआ था। माता मंदिर की दीवारें, छत, गेट जर्जर हो चुका है, जिससे कभी भी अनहोनी होने की संभावना बनी हुई है।

 तुलिका ने आगे कहा कि जल्द ही वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर मंदिर के मरम्मत व अन्य नए निर्माण हेतु राशि स्वीकृत कराई जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि शीतला मंदिर प्रांगण का विस्तार करने भी पहल की जाएगी ताकि माता के जात्रा में श्रद्धालुओं एवम मंदिर कमेटी को पर्याप्त जगह उपलब्ध हो सके।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही