नक्सल पीड़ित परिवार के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस: करुणा निःस्वार्थ सेवा कार्य किया गया प्रशस्ति पत्र से सम्मान: स्वतंत्रता दिवस में करुणा फॉउंडेशन को मुख्य अतिथि द्वारा किया गया सम्मानित :
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व के सुअवसर में करुणा फाउंडेशन नारायणपुर के तत्वाधान पर संस्था द्वारा गोद लिया वार्ड गुडरीपारा जहाँ अबूझमाड़ माड़ के नक्सली पीड़ित परिवारों के साथ जो भय के काले साये में रहकर जीवन यापन करते थे आज उनके साथ करुणा फाउंडेशन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में तिरंगा ध्वजारोहण किया गया सभी ने राष्ट्रगान गया व तिरंगे को सलामी दी गयी गुडरिपारा नक्सली पीड़ित परिवार के महिलाओं द्वारा झंडा फहराया गया एवं क
रु
फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद लोगों को 51 छाता,100 मास्क बच्चों को चॉकलेट बूंदी सेव वितरण करुणा संस्था द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन संस्था के वरिष्ट सक्रिय सदस्य नरेंद्र मेश्राम व अध्यक्ष बिन्देश पात्र द्वारा गुडरीपारा वासियों को तिरंगे व स्वतंत्रता दिवस की महत्वता को बताया गया, इस आयोजन का कॉमन वरिष्ट संरक्षक पीयूष गजेंद्र साहू रा
मकीर्तन मरकाम अनुराग नाग समीर फरीदी द्वारा पूर्ण किया गया, पुनः ज्ञात हेतु संस्था द्वारा 23 मार्च से मोहित गर्ग (पुलिस अधीक्षक ) के मार्गदर्शन में दीपक साव (रक्षित निरीक्षक) के नेतृत्व में कोरोना काल से कार्य विक्षिप्त लोगो को भेजना,अवेयरनेस, बिछड़े परिवारों को व मा को बेटे से मिलाना, बाजार, मार्किट में गोला बनाना मास्क वितरण जागरूकता अभियान स्वान पशुओं को भोजन , शांतिनगर/गुडरिपारा शिविर,राशन सब्जी साबुन, मास्क, दवाई वितरण, गरीब परिवार का उजड़ा हुआ मकान बनाना करुणा निवास के नाम,पहाड़ी मन्दिर सौंदर्यकरण, प्रत्येक गॉवों वार्डों में करुणा जुम्बा टीम के साथ नाट्य कर कोरोना बचाव हेतु जागरूकता लाना वृक्ष रोपण जैसे अन्य कार्यों को समर्पित एवं निःस्वार्थ से कार्य किया। नाम , पहाड़ी मन्दिर सौंदर्यकरण जैसे अन्य कार्यों को समर्पित एवं निःस्वार्थ से कार्य किया, साथ ही साथ स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व ध्वजारोहण पश्चात मंच में मुख्य अतिथि श्री संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन गुरुदयाल सिंह बंजारे द्वारा डॉ वली आज़ाद (सचिव) करुणा फाउंडेशन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। करुणा फाउंडेशन संस्था के संरक्षक प्रशांत राव आहेर थाना प्रभारी,पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्यों रोहित साव,मुक्ता साहू, ग्रेशि नाग,विशाखा गोलछा, दिलीप निर्मलकर, हरीश उइके,नरेश गुप्ता, कैलाश दिवान, कुमार बेहरा,सचिन सरकार,रविंदर सिंग,राजेंदर सिंग,राजू कन्हइया,का सराहनीय योगदान रहा नगरवासियों ने करुणा फाउंडेशन के सेवा भाव कार्यों का सोशल मीडिया में जमकर सराहना किया।
That's great.
ReplyDelete