Posts

Showing posts from May, 2020

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने शहीद जवान पंकज सूर्यवंशी की पुण्य तिथि पर दी उनको श्रद्धांजलि।

Image
गैंदलाल मरकाम संवाददाता जिला नारायणपुर की रिपोर्ट. समाचार एंव विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे.वाटसाफ9407374348 कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने शहीद जवान पंकज सूर्यवंशी की पुण्य तिथि पर दी उनको श्रद्धांजलि नारायणपुर । जिला मुख्यालय नारायणपुर में शहीद पुलिस जवान स्वर्गीय पंकज सूर्यवंशी की छठवीं पुण्यतिथि पर प्रतिमा स्थल पर जाकर कलेक्टर अभिजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट का मौन रखा । इस मौके पर उनकी पत्नी श्रीमती केशरी सूर्यवंशी, पुत्र गौरव सूर्यवंशी तथा शहीद के माता-पिता ने भी श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंत वैष्णव, पुलिस के अन्य अधिकारी व जवानों सहित करूणा फाउंडेंशन के सदस्यों ने भी नमन किया । 

नौतपा की चिलचिलाती धूप में कलेक्टर ने सड़क, पुल-पुलिया निर्माण की प्रगति देखी।

Image
गैंदलाल मरकाम संवाददाता जिला नारायणपुर की रिपोर्ट.9407674348 नौतपा की चिलचिलाती धूप में कलेक्टर ने सड़क, पुल-पुलिया निर्माण की प्रगति देखी नारायणपुर । नौतपा की चिलचिलाती धूप में कलेक्टर अभिजीत सिंह ने नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर के ग्राम बासिंग, कुंदला, कोहकामेटा, किहकाड़ में निर्माणाधीन सड़क, पुल-पुलिया की कार्य प्रगति को देखा। उन्होंने सभी कार्यों को 15 जून से पहले पूरा करने के निर्देश दिये। ताकि मानसून से पहले गांवों के लोगों को आवागमन की दिक्कतों से सामना न करना पड़े। कलेक्टर सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण में स्थानीय श्रमिकों से कार्य ज्यादा कराया जाये, ताकि उन्हें स्थानीय स्तर पर काम मिले और उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो। यह राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। इस बात का विशेश ख्याल रखा जाये। उन्होंने कोहकामेटा के नवनिर्मित प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र का भी अवलोकन किया। कलेक्टर के संग पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग भी मौजूद थे। गर्ग ने कहा कि सड़क, पुल-पुलिया निर्माण में पुलिस का पूरा सहयोग किया जा रहा है। फिर काम क्यों जल्दी नहीं हो रहा है। उन्होंने संबंधित ठेकेदारों को बिना डर, भय...

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

Image
गैंदलाल मरकाम नारायणपुर की रिपोर्ट. समाचार एंव विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे.वाटसाफ.9407674348 अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर दिनांक 20/5 /2020 से 27/ 5/ 2020 तक विकासखंड ओरछा के अंतर्गत टीमवर्क द्वारा अत्यंत दुर्गम उप स्वास्थ्य केंद्र कलहाजा जाटलूर के अधीनस्थ ग्रामों डूंगा, बेड़मा ,रेकावाया, पूसालामा ,पिडियाकोट, आमापारा ,कुंजामपारा, लंका ,पदमेटा एवं कारअंगुल के गांव में कोरोना,से संबंधित लोगों को जानकारी दी गई एवं एएनसी जांच टीकाकरण कार्य तथा मरीजों की जांच उपचार किया गया इन सभी ग्रामों तक पहुंचने के लिए 50 से 60 किलोमीटर पैदल चलकर डॉक्टर बी एन पुरिया के नेतृत्व में कार्य किया गया है डॉ बीएन बन्पुरिया एवं टीम द्वारा घने जंगलों पहाड़ों के ग्रामों में 7 दिन तक रुक कर स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया गया है डॉक्टर बनपुरिया 22 सालों से अबूझमाड़ में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और भगवान के रूप में लोगों की जिंदगी बचा रहे हैं चिकित्सा क्षेत्र में इनका योगदान अटूट समर्पण, अखंड निष्ठा ,और निस्वार्थ सेवा, हेतु इन्हें ...

दुगकोदल:-जीविका की तलाश मजबूरी में मजदूर को कहां से कहां ले आता है,ऐसे ही सात मजदूर जीविकोपार्जन के लिए ग्राम सड़क योजना

Image
गैंदलाल मरकाम  दुर्गूकोंदल कांकेर की रिपोर्ट. समाचार एंव विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे.वाटसाफ.9407674348 दुगकोदल:-जीविका की तलाश मजबूरी में मजदूर को कहां से कहां ले आता है,ऐसे ही सात मजदूर जीविकोपार्जन के लिए ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत सिवनी ग्राम पंचायत के छिंदगाव के पूल निर्माण कार्य हेतु 19 जनवरी 2020 को झारखंड के जिला गढ़वा के आसपास ग्राम से मजदूरी करने आये हुए थे जिनमें अजित,संजय,मंजू,प्रदीप, जोनेक,कृष्ना सिंह है।नोवल कोरोना कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के लिए शासन के द्वारा लागू किये गए लॉकडाउन में आज तक फंसे हुए थे,और अपने घर वापस नही जा पा रहे  थे। आज दोनांक 31 मई 2020 को स्थानीय प्रशासन की ओर से समुचित व्यवस्था करके इन्हें झारखंड के लिए रवाना किया गया ।  स्थानीय प्रशासन के सहयोग से इन मजदूरों की घर वापसी के लिए गाड़ी किराए करके रायपुर तक भेजा जा रहा है। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी के एल फाफा, तहसीलदार लोमश मिरी, खंड शिक्षा अधिकारी केशव साहू,पंचायत इंस्पेक्टर आर के किशोरे ,अंजना मंडावी सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी,श्वेता साहू मंडल संयोजक,सरपंच उमेशवरी मंडा...

साप्ताहिक बाजार में किया गया भोजन मास्क वितरण : करुणा कोरोना महामारी में निरन्तर लोगों की सेवा कर रहे करुणा फाउंडेशन

Image
गैंदलाल मरकाम संवाददाता जिला  नारायणपुर की रिपोर्ट।9407674348 साप्ताहिक बाजार में किया गया भोजन मास्क वितरण : करुणा कोरोना महामारी में निरन्तर लोगों की सेवा कर रहे करुणा फाउंडेशन जिला मुख्यालय नारायणपुर रविवार कोरोना महामारी से बचाव व सुरक्षित रहने साप्ताहिक बाजार में करूणा फाउंडेशन ( कोरोना फाइटर्स ) टीम द्वारा हर सप्ताह भोजन वितरण के साथ अब प्रत्येक रविवार को बाजार में जरुरतमंदो को मास्क वितरण और सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ के साथ फाइटर्स द्वारा बाजार में माइक में अलूनसमेन्ट कर जागरूक किया गया,दूर गाँव से आये सब्जी झाड़ू मिट्टी के सामग्री बेचने वाले लोगों को 120 पैकेट भोजन वितरण किया गया, साथ ही जरूरत मंद जो बिना मास्क लगाए बाजार में सब्जी बेचने एवं सब्जी लेने आये लोगों को मास्क वितरण किया गया । करूणा रथ से दान दाताओं द्वारा प्राप्त कपडों को सफाई एवं सेनेटाइजेशन करके बाजार में ग्रामीण क्षत्रों से आय जरूरत मंद लोगों को बच्चे महिलायों पुरषों को वितरित किया गया यह कार्य वृहत रूप से प्रत्येक रविवार को करुणा फाउंडेशन (फाइटर्स) टीम द्वारा कराया जाएगा यह कार्य 23 मार...

नीलावरम व मरईगुड़ा (वन) ग्राम में किया गया पशुओं का टीकाकरण।

Image
नीलावरम व मरईगुड़ा (वन) ग्राम में किया गया पशुओं का टीकाकरण। (रोहित साहू) सुकमा :- जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में पशुओं के स्वास्थ्य की रक्षा हेतु 08 मई 2020 से 15 जून 2020 तक पशुधन विकास विभाग जिला सुकमा द्वारा सघन टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत रविवार को सुकमा विकासखंड के नीलावरम ग्राम एवं गौठान में पशु चिकित्सा टीम गादीरास के द्वारा पशुओं का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही जिले के अंतिम छोर पर बसे दुर्गम क्षेत्र मरईगुड़ा (वन) ग्राम में शनिवार को पशु चिकित्सा कोंटा के टीम द्वारा पशुओं को टीका लगाया गया।              पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक डॉ.एस.जहीरुद्दीन ने बताया की संक्रामक बीमारियाँ गलघोंटु (एचएस), एकटगीया (बिक्यू) एवं अन्य रोगों की रोकथाम एवं रोग उदभेद के नियंत्रण के लिए जिले में यह टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है l जिले में टीकाकरण अभियान हेतु दल बनाकर वर्तमान में Covid-19 के संक्रमण काल में शासन द्वारा जारी निर्देशों एवं सुरक्षात्मक उपायों के साथ सामाजिक दूरी बनाकर, मास्क का उपयोग एवं मुनादी  करवाकर गौठानों...

ब्लॉक मुख्यालय सहित अंचल के गांवो में इन दिनों तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य पूरा होने के बाद...

Image
गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल की रिपोर्ट. समाचार एंव विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे.9407674348 दुर्गुकोंदल: ब्लॉक मुख्यालय सहित अंचल के गांवो में इन दिनों तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य पूरा होने के बाद बोरा भर्ती एवं परिवहन का कार्य जोरों पर है।मौसम बदलाव के चलते इस वर्ष ज्यादा दिनों तक तेंदूपत्ता तोड़ाई कार्य नहीं चली जिस कारण से क्षेत्र के मजदूर हितग्राहियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा वही  अधिकतर समितियों में तेंदूपत्ता  संग्रहण एवं खरीदी वन विभाग द्वारा की गई क्षेत्र के कोदापाखा समिति में 9 फड़ आते हैं।और इस समिति के अंतर्गत 1800 मानक बोरा खरीदी करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन मौसम खराबी के चलते 51.22 प्रतिशत यानि 921.950 मानक बोरा ही खरीदी की गई।इस संबंध में पोषक अधिकारी सतीश कुमार ठाकुर ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष ठेकेदारों को इन समितियों में आने नहीं दिया गया क्योंकि ठेकेदार महाराष्ट्र गुजरात तमिलनाडु उड़ीसा से छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता संग्रहण एवं खरीदी का कार्य करवाते हैं लेकिन इस बार कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए ठेकेदारों को क्षेत्र के अधिकतर समितियो...

गुटखा तंबाकू गुड़ाखू प्रतिबंधित उपयोग करते पाये जाने पर जुर्माना

Image
गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल की रिपोर्ट.समाचार  एंव विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे.9407674348 गुटखा तंबाकू गुड़ाखू प्रतिबंधित उपयोग करते पाये जाने पर जुर्माना कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर जिला कलेक्टर के एल चौहान ने जिले में गुटखा तंबाकू गुड़ाखू  प्रतिबंधित कर दिया है तहसीलदार लोमेश मिरी ने कहा कि अगर दूर्गूकोंदल क्षेत्र में कोई भी दुकान पर चोरी छिपे भी इन चीजों को बेचने पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जाऐगा अगर कोई व्यक्ति गुड़ाखू गुटखा या तंबाकू का सेवन करते पाये जाने पर धारा 188 के तहत कार्यवाही किया जाएगा प्रायः यह देखने में आता है कि लोग इन सब चीजों का सेवन कर जगह जगह थुकते है जिससे संक्रमण खतरा अधिक है अगर कोई व्यक्ति इन सब चीजों को खाकर थुकते हुए पकड़ में आ गया तो कारवाई होगी यह आदेश आगामी आदेश पर्यन्त तक जारी रहेगा

दुर्गुकोंदल:- श्री मयंक उपाध्याय कमांडेड 167 वी बटालियन सीमा सुरक्षा बल के निर्देशानुसार दिनांक 31 मई 2020 को सामरिक मुख्यालय दुर्गुकोंदल में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया।

Image
गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल कांकेर की रिपोर्ट. समाचार एंव विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे.9407674348 दुर्गुकोंदल:- श्री मयंक उपाध्याय कमांडेड 167 वी बटालियन सीमा सुरक्षा बल के निर्देशानुसार दिनांक 31 मई 2020 को सामरिक मुख्यालय दुर्गुकोंदल में विश्व तंबाकू निषेध  दिवस मनाया गया।  इस अवसर पर श्री मयंक उपाध्याय ने 167 बटालियन के अधिकारियों अधिनस्थ अधिकारियों जवानों को तंबाकू के न सेवन करने की शपथ दिलाई एवं तंबाकू पदार्थ जैसे खैनी बीड़ी सिगरेट गुटखा पान मसाला आदि का सेवन न करने की शपथ दिलाई  साथ-साथ तंबाकू के इन पदार्थों के सेवन करने वालों का विरोध करने को  कहा।  इन तंबाकू उत्पादों से सेहत पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव का भी विस्तृत जानकारी प्रदान किया।  शपथ ग्रहण समारोह में उदय कुमार द्वितीय कमान अधिकारी श्री अरुण कुमार द्वितीय कमान अधिकारी  प्रशासन श्री परमजीत सिंह सांगवान उप कमांडेंट तथा काफी संख्या में बटालियन के अधिकारी एवं कार्मिक शामिल हुए। 176 वी बटालियन सामरिक मुख्यालय दुर्गुकोंदल के अलावा कोदापाखा,भुसकी, गुरवनड्डी, बड़गांव, मंडागांव व बड़े झा...

विधायक अनूप नाग और कांकेर कलेक्टर के एल चौहान ने किया निरीक्षण

Image
गैंदलाल मरकाम कांकेर  की रिपोर्ट 9407674348 विधायक अनूप नाग और कांकेर कलेक्टर के एल चौहान ने किया निरीक्षण अंतागढ़- आज अंतागढ़ विधायक श्री अनूप नाग जी और जिला कलेक्टर कांकेर के एल चौहान के द्वारा अंतागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  ब्लड बैंक, ओ टी भवन निर्माण के लिए जगह चयनित करने  स्वास्थ्य केंद्र अंतागढ़ पहुंचे  जहां  पुराने थाना भवन को  डिस्मेंटल कर भवन के लिए स्थान चयनित किया गया । उसके बाद माननीय विधायक  जी के अथक प्रयास से अंतागढ़ कन्या छात्रावास को मॉडल कन्या छात्रावास उन्नयन किया गया  है जिनके निर्माण कार्य का विधायक जी और कलेक्टर साहब द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी उपस्थित थे, इस कार्यक्रम में साथ साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं अखिलेश चंदेल, सरीफ कुरेसी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

7 लोगों का पॉजिटिव मिलने के उपरांत पूरे विकासखंड को आरेज जोन घोषित किया गया है वही जहां पर कोरोनावायरस पॉजिटिव प्राप्त हुआ है

Image
गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल जिला कांकेर की रिपोर्ट दुर्गूकोंदल 30 मई विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत कोरोनावायरस 7 लोगों का पॉजिटिव मिलने के उपरांत पूरे विकासखंड को आरेज जोन घोषित किया गया है वही जहां पर कोरोनावायरस पॉजिटिव प्राप्त हुआ है वहां कंटेंट जोन घोषित किया गया है जिसके तहत पूरे गांव को बंद कर दिया गया है गांव में आवश्यक सेवाएं भी नहीं चल पा रही है कंटेंट जोन को पूरी दुकान एवं लोगों को आने-जाने कहीं नहीं दिया जा रहा है पूरी तरह से बंद किया गया है जिसमें ग्राम कलगपुरी पुजारी पारा हाटकोदल बरगाव ईरागाव एवं दमकसा के गांव के लोगों में पॉजिटिव निकलने के पश्चात दहशत में है साथ ही दम कथा ग्राम पर डॉक्टर कई लोगों के संपर्क में आने के कारण लोगों का सैंपल लिए गए हैं जिसके चलते क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है जिसे ग्रामीण काफी परेशान है आवश्यक सेवाएं भी पूरी तरह से बंद है और लोगों को कहीं आने जाने नहीं दिया जा रहा है जिसे लोग काफी भयभीत हैं प्रशासन के द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि सावधानी बरतें सोशल डिस्टेंस सावधानी बरतें महामारी से बचें इस संब...

ग्राम पंचायत कोदापाखा के आश्रित पारा बोकराटोला में परियोजना मत द्वारा आंगनबाड़ी...

Image
गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल जिला कांकेर की रिपोर्ट दुर्गुकोंदल: ग्राम पंचायत कोदापाखा के आश्रित पारा बोकराटोला में परियोजना मत द्वारा आंगनबाड़ी भवन स्वीकृत हुआ था इस भवन का कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत को दिया गया था लेकिन पंचायत द्वारा लापरवाह ठेकेदार को देने के कारण घटिया तरीके से निर्माण किया गया जिस कारण से भवन बनने के 2 साल बाद खिड़की दरवाजे टूट चुके हैं। जिनको  रस्सी से बांधा गया है।इसलिए  ताकि खिड़की के दरवाजे जमीन व आंगनबाडी़ भवन अंदर नन्हे-मुन्ने बच्चों  की उपस्थिति में ना गिरे और भवन के नीचे फ्लोरिंग की हुई जगह पूरी तरह से उखड़ चुकी है अधिकतर अंदरूनी इलाकों में विभाग के आला अधिकारियों का नहीं पहुंचने के कारण लापरवाह ठेकेदार अपना मनमर्जी से कार्य निर्माण करवाते हैं अधिकतर ठेकेदार अपने फायदे एवं पैसा बचत करने के लिए गुणवत्ता विहीन भवन निर्माण करते हैं जिस कारण से निर्माण के कुछ वर्षों बाद भवन क्षतिग्रस्त रूप में  दिखाई देने लगता है इस संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सिया बाई ध्रुव ने बताया कि इस भवन निर्माण से पहले हम कच्चा मकान में आंगनबाड़ी संचालित करते थ...

पीड़ित मानव की सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य है वैश्विक कोरोना महामारी के प्रकोप से पूरे विश्व में मानव जाति पीड़ित है।

Image
गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल जिला कांकेर की रिपोर्ट दुर्गुकोंदल :-पीड़ित मानव की सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य है वैश्विक कोरोना महामारी के प्रकोप से पूरे विश्व में मानव जाति पीड़ित है। पीड़ित मानव की सेवा का अर्थ है मुस्कुराहट को औरों तक पहुंचाना एवं मानवता धर्म का पालन करना ।कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों का दूसरे प्रदेशों से बहुत तकलीफ का सामना करते हुए शारीरिक मानसिक परेशानी झेलते हुए जब व्यक्ति अपने जन्म स्थान अपने परिवार समाज ग्राम में आने को आतुर रहता हैं।क्योंकि मानव एक सामाजिक प्राणी है जो परिवार व समाज में ही रहना चाहता है तथा सुरक्षा एवं संक्रमण से बचाव के लिए व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन केंद्रों में 14 दिनों के लिए सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए अत्यंत आवश्यक है। क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों से भेदभाव व दुर्व्यवहार का व्यवहार सामाजिक दूरी बनाते हुए बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि वह व्यक्ति अपने परिवार को पालने रोजगार के लिए शिक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक कार्यों के लिए दूसरे प्रदेशों में गया था बीमारी का संक्रमण फैलाने के लिए अपने शहर ग्राम में नहीं आया है महामारी के प्रकोप स...

देश विदेश में कोविड-19 महामारी से बचाव एवं नियंत्रण के लिए राज्य सरकार के द्वारा लाकगाउन एवं 144 धारा से प्रभावित किसानों....

Image
गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल जिला कांकेर की रिपोर्ट दुर्गूकोंदल30 मई देश विदेश में कोविड-19 महामारी से बचाव एवं नियंत्रण के लिए राज्य सरकार के द्वारा लाकगाउन एवं 144 धारा से प्रभावित किसानों के लिए राज्य सरकार बड़ी राहत लेकर आई है प्रदेश की सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को  विवरण वर्ष 2019 20  के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की गई थी जिसकी अंतर की राशि किसानों को लॉक डाउन एवं 144 धारा के दौरान समर्थन मूल्य पर ₹2500 देने की बात प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने की थी जिसको  राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत प्रदेश के किसानों को पहली किस्त के रूप में किसानों को दी गई है जो कि अंतर की राशि चार किस्तों में दी जाएगी राज्य सरकार के द्वारा समर्थन मूल्य ₹2500खरीदनी के बाद अपने चुनावी वादा में सरकार बनने के पूर्व कहा था जिसको वादा पूरा करते हुए किसानों का समर्थन मूल्य पर 1835रू की दर से खरीदी की गई थी जिसकी अंतर की राशि ₹665  के रूप प्रोत्साहन के रूप में चार किस्तों में किसानों को दिया जाएगा जिसमें प्रथम किस्त 21 मई राजीव गांधी की पुण्यतिथ...

ठेकेदारों के लगाए डामर प्लांट से निकलने वाले काले धुएं और बदबू से ग्रामीण परेशान।

Image
गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल जिला कांकेर की रिपोर्ट:- दुर्गूकोंदल स्थित सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार ने आबादी वाले इलाके में डामर प्लांट लगाया है इससे आसपास के ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्लांट से निकले गहरे काले धूँए से बदबू के बीच घर के भीतर भी भोजन करना मुश्किल हो जाता है। दिन में भारी तापमान के चलते ग्रामीणों का जीना मुहाल है वहीं इस डामर प्लांट से दिनभर निकलने वाले जहरीले धूँए से परेशानी और बढ़ गई है। जबकि कोई भी प्लांट आबादी वाले स्थलों से दूर होना चाहिए लेकिन ठेकेदार ने नियमों की अनदेखी करते गाँव के भीतर डामर प्लांट लगा दिया है इसे तत्काल हटाया जाना चाहिए।

ब्रेकिंग: जवानों में खूनी संघर्ष.... एक जवान ने साथियों पर की अंधाधुंध फायरिंग...2 की मौत, 1 घायल

Image
गैंदलाल मरकाम जिला नारायणपुर की रिपोर्ट.9407674348 ब्रेकिंग: जवानों में खूनी संघर्ष.... एक जवान ने साथियों पर की अंधाधुंध फायरिंग...2 की मौत, 1 घायल  नारायणपुर 30 मई 2020। घोर नक्सल प्रभावित नारायणपुर से एक बहुत बड़ी खबर आ रही है। जवानों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है। इस घटना में 2 जवानों की मौत हो गयी है, जबकि एक जवान गंभीर रूप से जख्मी है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वही घटना के बाद पुलिस अधिकारी और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचे है ।  घटना नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के अमदई घाटी कैंप में हुई है। जहां जवानों के बीच हुई झड़प हो गयी। जिसके बाद एक जवान ने साथी जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू मर दी। जवान CAF-9 बटालियन के है। फायरिंग के दौरान 2 जवानों की मौत हो गयी है, जबकि 1 जवान घायल हो गया है। घायल जवान को रायपुर रेफर किया गया है। गोली चलाने वाले जवान का नाम घनश्याम कुमेटी बताया जा रहा है, जबकि इस घटना में मारे गए जवान का नाम रामेश्वर साहू और बिन्तेश्वर साहनी बताया जा रहा है। वहीं लछु राम घायल है। घटना की बस्तर आईजीपी सुंदर पी ने की पुष्टि की...

टिड्डी दल की संभावना को देखते हुए समिति का गठन चैबीसो घंटे अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर करेगी कार्य टिड्डी दल से निपटने के सभी उपाय पहले से कर लें-कलेक्टर

Image
जिला नारायणपुर से संवाददाता गैंदलाल मरकाम की रिपोर्ट9407674348 टिड्डी दल की संभावना को देखते हुए समिति का गठन चैबीसो घंटे अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर करेगी कार्य  टिड्डी दल से निपटने के सभी उपाय पहले से कर लें-कलेक्टर नारायणपुर 29 मई 2020-टिड्डी दल की मिल रही खबरांे को लेकर कृषि विभाग सर्तक हो गया है। जिले के किसानों को और सभी प्रधानों को सर्तक रहने को कहा गया है। टिड्डी दल की संभावना को देखते हुए कृषि विभाग के अधिकारी जिले के गांवों में भ्रमण कर किसानों को टिड्डी दल से निपटने के तरीके बता रहे हैं। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने कृषि विभाग के प्रभारी अधिकारी को समय रहते टिड्डी दल से निपटने के सभी उपाय करने के निर्देष दिये हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने कृंिष अधिकारियों से कहा कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और नगर निकाय के टैंकर दवा छिड़काव कराने के लिए पहले से ही व्यवस्था कर ली जाये। संभव हो सके तो माउंटेन स्पेयर मषीनों की व्यवस्था हो सके, इस संबंध में भी कार्यवाही की जाये। ताकि टैंकों के सहारे इन मषीनों से ऊंचे पेड़ों तक दवा का छिड़काव किया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि जिले के स...

जिले में मानसून से पहले आपदा प्रबंधन की तैयारी शुरू बाढ़ संभावित क्षेत्रों और जोखिम वाले ईलाकों में विशेष निगरानी रखें:- कलेक्टर श्री सिंह

Image
जिला नारायणपुर से। संवाददाता गैंदलाल मरकाम की रिपोर्ट.9407674348 जिले में मानसून से पहले आपदा प्रबंधन की तैयारी शुरू बाढ़ संभावित क्षेत्रों और जोखिम वाले ईलाकों में विशेष निगरानी रखें:- कलेक्टर श्री सिंह दिव्यांगजनों की पहचान कर बाढ़ की स्थिति में इन्हें मदद देने की भी पहले से कार्य योजना बना ली जाये नारायणपुर 29 मई 2020 - दक्षिण-पश्चिम मानसून 2020 को दृष्टिगत रखते हुए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन ने तैयारियां शुरू कर दी है। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने आज आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले के बाढ़ संभावित क्षेत्रों और जोखिम वाले ईलाकों में मानसून से पहले राहत शिविरों की तैयारी कर ली जाये। मानसून के दौरान इन इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाये। साथ ही इलाके के दिव्यांगजनों की पहचान कर बाढ़ की स्थिति में इन्हें मदद देने की भी कार्य योजना बना ली जाये। उन्होंने कहा कि नदी-नालों के नजदीक कृषि भूमि पर फसल लगायी गयी है और ज्यादा बारिश या बाढ़ से होने वाले नुकसान आदि का सही आंकलन किया जाये। ताकि प्रभावित हुए किसानों या अन्य प्रभावित व्यक्तियों को नियमानुस...

कलेक्टर श्री सिंह पहुंचे जिला अस्पताल रैपिड रिस्पांस टीम के संक्रमण की जांच उपकरण भी देखे पोषण पुर्नवास केन्द्र का भी निरीक्षण सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान

Image
जिला नारायणपुर से। संवाददाता गैंदलाल मरकाम की रिपोर्ट.9407674348 कलेक्टर श्री सिंह पहुंचे जिला अस्पताल रैपिड रिस्पांस टीम के संक्रमण की जांच उपकरण भी देखे पोषण पुर्नवास केन्द्र का भी निरीक्षण सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान नारायणपुर 29 मई 2020-कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन की अवधि में जिला अस्पताल में आमजनों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लेने आज दोपहर कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने यहां गंभीर और आकस्मिक चिकित्सा के लिए दिये जा रहे उपचाार सेवाओं के अलावा आवश्यक होने पर संक्रमण प्रभावित मरीजों का आईसोलेशन और उपचार की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही कोविड-19 वार्ड और 20 बिस्तरीय आईसोलेशन वार्ड का भी अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ईलाज के लिए भर्ती मरीजों से भी बातचीत की और उनका हालचाल जाना। कलेक्टर श्री सिंह ने पोषण पुर्नवास केन्द्र (एनआरसी) के निरीक्षण में देखा कि कुछ बेड खाली है, उसके संबंध में जानकारी ली। बताया गया कि कोरोना संक्रमण के चलते आंगनबाड़ी बंद होने के कारण प्रतीक्षा सूची नहीं है। कलेक्टर ने निर्देश...

राज्य सरकार पर निर्णय लेने का दबाव बना रहे कर्मचारी

Image
जिला नारायणपुर से गैंदलाल मरकाम के साथ संतनाथ उसेंडी की रिपोर्ट. समाचार एंव विज्ञापन के लिए सम्पर्क 9407674348/9425228220 राज्य सरकार पर निर्णय लेने का दबाव बना रहे कर्मचारी नारायणपुर शासन द्वारा शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने का निर्णय स्थानीय अधिकारी एवं कर्मचारियों में काफी आक्रोश है इसको लेकर अधिकारी एवं कर्मचारियों के तमाम प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर अपना विरोध दर्ज कराया।  नारायणपुर जिला कलेक्टर के ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि यह निर्णय कदापि उचित नहीं है छत्तीसगढ़ शासन के अधीन कार्यरत शासकीय सेवक नोवल कोरोनावायरस कोविड-19 जैसे महामारी को रोकने संघर्षरत हैं इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग पशुपालन विभाग गृह विभाग राजस्व विभाग एवं अन्य विभागों के कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार सेवाएं दे रहे हैं छत्तीसगढ़ शासन को अन्य राज्यों की भर्ती कर्मचारियों की आकस्मिक मृत्यु होने पर अनुग्रह राशि इत्यादि की मांग की गई है । लेकिन शासन द्वारा इन मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा ह...

बिजली की आँख मिचोली से जनता परेशान,विरोध में भाजयुमों ने सौफा ज्ञापन

Image
गैंदलाल मरकाम के साथ  संतनाथ उसेंडी की रिपोर्ट जिला नारायणपुर। बिजली की आँख मिचोली से जनता परेशान,विरोध में भाजयुमों ने सौफा ज्ञापन नारायणपुर- जैसे जैसे गर्मी अपने चरम पहुँच रही है वैसे नारायणपुर की जनता बिजली की आँख मिचोली से परेशान है। विगत कई दिनों से नारायणपुर जिले में लाइट गोल की समस्या बढ़ती जा रही है। नवतपा की भीषण गर्मी से लोग झुलस रहे है उसमें बिजली का बार बार जाना और घंटो बिजली आपूर्ति बाधित रहने से बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लॉक डाउन के कारण निर्धारित समय मे बाजार खुलते है जिसमे विधुत सम्बन्धी कई व्यसाय है जो बिजली बाधित के कारण व्यसायी भी प्रभावित हो रहे है।  इस परेशानी के विरोध में आज नारायणपुर भारतीय जनता युवा मोर्चा की टीम ने जिलाध्यक्ष सुदीप झा के नेतृत्व में जिले के नव पदस्थ कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह से कार्यालय में मुलाकात कर ज्ञापन सौफा और मांग की है जल्द से जल्द इस समस्या से नारायणपुर की जनता को निजात दिलाये। कलेक्टर ने भी पूरी बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया है कि इस पर उचित कार्यवाही की जायेगी। ज्ञात हो कि नारायणपुर जिले में ...

सेवा निवृत्ति पर सम्मान राशि/उपादान की वर्षो पुरानी लम्बित संवेदनशिल मांग पुरा होने पर प्रदेश के आंगनबाडी कार्यकर्त्ता सहायिकाओ मे खुशी की लहर...

Image
गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल कांकेर की रिपोर्ट.9407674348 [दुर्गूकोंदल27 मई        सेवा निवृत्ति पर सम्मान राशि/उपादान की वर्षो पुरानी लम्बित संवेदनशिल मांग पुरा होने पर प्रदेश के आंगनबाडी कार्यकर्त्ता सहायिकाओ मे खुशी की लहर संघ के प्रान्ताध्यक्ष सरितापाठक ने पूरे प्रदेश के आंगनबाडी़ कार्यकर्त्ता सहायिकाओ की ओर से मुख्य मंत्री मान.भूपेश बघेल और महिला बाल विकाश मंत्री अनिला भेड़िया के प्रति आभार ब्यक्त करते हुये धन्यवाद ग्यापित किया गया।     सरिता पाठक द्वारा प्रेस को जानकारी दी गई कि आंगनबाडी़ कार्यकर्त्ता सहायिकाऐ तीस बत्तीस वर्ष सेवा करने के बाद जब सेवानिवृत्त हो जाते थे तो विभाग की ओर से कोई भी राशि प्राप्त नही हो रहा था.इसी तरह मृत्यु होने पर कोई राशि नही मिलती थी संघ द्वारा लगातार समय समय पर इन संवेदनशिल मांगो को शासन प्रसाशन के पास  रखते आया है।अभी विगत 13 मार्च 2020 को रायपुर मे प्रान्त स्तरीय ध्यानाकर्षण रैली की गई थी और समय समय पर मान.महिला बाल विकाश मंत्री और मान.मुख्य मंत्री से भेट कर आग्रह किया जाता रहा है परिणाम  स्वरूप  मान...

दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के ग्राम पंचायत हाटकोंदल के आश्रित ग्राम बरगांव क्वारन्टाइन सेंटर में आज फिर 2 नए कोरोना के मरीज़ मिले

Image
गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल कांकेर की रिपोर्ट.9407674348 दुर्गुकोंदल:-  दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के ग्राम पंचायत हाटकोंदल के आश्रित ग्राम बरगांव  क्वारन्टाइन सेंटर में आज फिर 2 नए कोरोना के मरीज़ मिले हाटकोंदल में मिले दोनों मरीज़ दोनो मजदूर दूसरे राज्य से आये थे जिन्हें बरगांव कोरेन्टाइन सेंटर में रखा गया था ।दुर्गुकोंदल में कुल कोविड संक्रमित संख्या 5 हुई ।प्रशासन ने मरीज़ो को माना रायपुर  कोविड अस्पताल भेजा। गांव पहले से ही सील है आज कांकेर जिले में  4 पॉजिटिव केस मिले है, जिसमे 1 कांकेर, 2 दुर्गकोन्दल  और 1 कोयलीबेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत पाडेंगा गांव  का है। जो कांकेर जिले के अंतिम छोर  बांदे के पास महाराष्ट्र से लगा है।पूजरीपारा,ईरागांव,बरगांव क्वारन्टाइन सेंटर में व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री के.एल. चौहान ने क्वारेंटाइन सेंटर पूजरीपारा, बरगांव, शासकीय हाई स्कूल ईरागांव के 01 किलो मीटर के परिधि को कंटेन्मेंट जोन तथा बाद के 02 किलो मीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है।  कंटेन्मेंट जोन के अं...

ब्लॉक मुख्यालय के हॉटकोंदल कलंगपुरी में कोरोना केस पाजिटीव पाये जाने से ब्लाक सहित अंचल के सभी गांव क्षेत्रों में हलचल मचा हुआ है

Image
गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल कांकेर की रिपोर्ट.9407674348 दुर्गुकोंदल: ब्लॉक मुख्यालय के हॉटकोंदल कलंगपुरी में कोरोना केस पाजिटीव पाये जाने से ब्लाक सहित अंचल के सभी गांव क्षेत्रों में हलचल मचा हुआ है।गल्ली मोहल्लो में कोरोना की ही चर्चा हो रही है।वर्तमान में कोरोना महामारी के रूप में तेजी से फैल रहा है जिससे नियंत्रण पाने के लिए कोदापाखा के मुख्य मार्ग सहित सभी आवाजाही रास्तों को अस्थाई बैरिकेड लगाकर आने जाने वालों को बारीकी से पूछताछ की जाती है और आवश्यक कामों को लेकर जाने वाले लोगों को की अनुमति दी जाती है अनावश्यक घूमने फिरने वालों को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है जिस कारण से मंगलवार को लगने वाली सप्ताहिक बाजार बाधित रहा ग्राम पंचायत एवं ग्राम वासियों ने सामूहिक चर्चा कर कुछ दिन के लिए लगने वाले साप्ताहिक बाजार को पूरी तरह प्रतिबंधित किए हैं जिस कारण से बाजार में एक भी दुकानदार एवं ग्राहक नहीं पहुंचे बाजार स्थल ने सन्नाटा देखने को मिला सप्ताहिक बाजार में आने वाले बाहर से दुकानदार व क्षेत्र के ग्रामीणों को ग्राम प्रवेश करने से पहले रोका गया।

दुर्गुकोंदल:- जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ किरण तिग्गा के निर्देशानुसार आयुर्वेद औषधालय कोदापाखा द्वारा ग्राम कोदापाखा,बाँगाचार, सुखई, पाउरखेड़ा क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया

Image
गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल कांकेर की रिपोर्ट. विज्ञापन एंव समाचार के लिए सम्पर्क करे.9407674348 दुर्गुकोंदल:- जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ किरण तिग्गा के निर्देशानुसार आयुर्वेद औषधालय कोदापाखा द्वारा ग्राम कोदापाखा,बाँगाचार, सुखई, पाउरखेड़ा क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया  एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए रसायन युक्त औषधि, त्रिकटु काढ़ा 64 प्रवासियों हेतु 15 दिनों के लिए सभी क्वॉरेंटाइन केंद्रों में वितरण किया गया साथ ही साथ कोरोना कोविड 19 के बचाव हेतु पंपलेट का वितरण एवं सुरक्षा के उपाय जैसे मुंह को ढकना मास्क से या फिर गमछे से, सामाजिक दूरी बनाए रखना एवं समय-समय पर हाथों की धुलाई करने की सलाह व इम्म्युनिटी क्षमता बढ़ाने के लिए गर्म व गुनगुने जल।का सेवन, भोजन में हल्दी,लहसुन ,धनिया का सेवन व काढा बनाने की विधि बताया गया।साथ ही मरीजों से ना डरने की बात कही गई और यह भी कह गए कि हम सब मिलकर इस बीमारी से लड़ेंगे और जीतेंगे ।आयुर्वेदिक औषधालय के कर्मचारी सविता कोमरे ,सोनाराम नेताम ,जगदीश मरकाम का सक्रिय सहयोग रहा। उक्त क्षेत्रों के सरपंच अनुज खरे, गुलाब राम बघेल, सुमित...

दुर्गुकोंदल:- मई माह का अंतिम सप्ताह आते हैं नौतपा में सूरज की किरणें आग बरसते है।भीषण गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना प्रारंभ कर दिया है।

Image
गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल कांकेर की रिपोर्ट. विज्ञापन एंव समाचार के लिए सम्पर्क करे.9407674348 दुर्गुकोंदल:- मई माह का अंतिम सप्ताह आते हैं नौतपा में सूरज की किरणें आग बरसते है।भीषण गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना प्रारंभ कर दिया है। नौतपा का प्रथम दिन दुर्गुकोंदल में 43 डिग्री तापमान मापी गई जिसे देखते हुए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने अपने किसान उपभोक्ताओं हेतु छाया की व्यवस्था के लियर टेंट लगाया वही प्यास बुझाने के लिए पानी की व्यवस्था की गई है। विदित हो कि कोरोना कोविड 19 के तहत जिला ओरेंज जोन में आने के पश्चात एवम दुर्गुकोंदल विकास खंड में भी लगातार मिल रहे हैं संक्रमित मरीजों को देखते हुए सामाजिक दूरी की अनिवार्यता के साथ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में लेन देन करना एक चुनौती बन गया था,क्योकि खरीफ फसल की तैयारी में जुटे किसानों की भीड़ को बढ़ती तापमान से सुरक्षा देने बैंक का पहला कर्तव्य हो जाता है।जिसे नियंत्रण के साथ साथ सामाजिक दूरी का पालन कराना इस भीषण गर्मी में मुश्किल था।परन्तु बैंक प्रबंधन ने इस हेतु टेंट की व्यवस्था साथ ही साथ पेयजल की ब्यवस्था की अनिवार्यता क...

दुर्गूकोंदल कृषि विभाग द्वारा पिछले दिनों कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम आत्मा योजना अंतर्गत बरगांव हाटकोन्दल की आदर्श महिला कृषक अभिरुचि स्व सहायता समूह द्वारा सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए

Image
गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल कांकेर की रिपोर्ट. विज्ञापन एंव समाचार के लिए सम्पर्क करे.9407674348 दुर्गूकोंदल कृषि विभाग द्वारा पिछले दिनों कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम आत्मा योजना अंतर्गत बरगांव हाटकोन्दल की आदर्श महिला कृषक अभिरुचि स्व सहायता समूह द्वारा सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए  जिमीकंद (गजेंद्र) हल्दी (रोमा) किस्म का बीज उपचार कर वैज्ञानिक तकनीकी विधि से रोपित की गई।आदान सामग्री के रूप में जिमीकंद 200 किलोग्राम हल्दी 40 किलोग्राम कार्बेंडाजिम फफूंदी नाशक 250 ग्राम वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी डी आर कोमरा के उपस्थिति एवं कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा समूहों को प्रदान की गई इस दौरान श्री डी आर कोमरा ने आत्मा योजना के बारे में महिला समूहों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के द्वारा आत्मा योजना का मुख्य उद्देश्य आधुनिक वैज्ञानिक विधि को प्रोत्साहन करना खेती में नवाचार का प्रयोग और आधुनिक पद्धति  को जमीनी स्तर तक पहुंचाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है उन्होंने आगे बताया कि इन फसलों को यदि किसान वैज्ञानिक विधि से उत्पादन करते हैं तो सिंचाई करने में सुविध...

दुर्गुकोंदल: ग्राम पंचायत कोदापाखा के आश्रित पुडो़ पारा में 60 साल बाद हैंड पंप पंचायत विभाग द्वारा 14 वित्त योजना के अंतर्गत खोदा गया इससे पहले पुडो़ पारा वासी दूषित कुंए का पानी पीने के लिए मजबूर थे

Image
गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल कांकेर की रिपोर्ट. विज्ञापन एंव समाचार के लिए सम्पर्क करे.9407674348 दुर्गुकोंदल: ग्राम पंचायत कोदापाखा के आश्रित पुडो़ पारा में 60 साल बाद हैंड पंप पंचायत विभाग द्वारा 14 वित्त योजना के अंतर्गत खोदा गया इससे पहले  पुडो़ पारा वासी दूषित कुंए का पानी पीने के लिए मजबूर थे  इस संबंध में ग्रामीण लालजी पुडो़ शंभू राधिका पुडो़ ने बताया कि लगभग 60 वर्ष से कुआं का पानी पी खाकर अपना जीवन यापन करते थे क्योंकि हमारे पारा में कुआं के अलावा कोई और अन्य साधन नहीं था हम परावासी पानी की किल्लत से जूझ रहे थे पानी की गंभीर समस्या को लेकर  हमने 25-30 सालों से पीएचई विभाग जनप्रतिनिधि लोक सुराज में फरियाद की गुहार लगाई लेकिन मात्र हमें आश्वासन ही मिलता रहा वर्तमान में हमारे पंचायत के वर्तमान नवनिर्वाचित सरपंच एवं जनपद सदस्य ने इस  जल संकट को गंभीरता से लेते हुए हमारे पारा में 16 अप्रैल को हैंड पंप निर्माण करवाया जो आज कुंआ की दूषित पानी पीने से मुक्ति मिल गई नहीं तो सदियों से कुए का दूषित पानी से हमारा जीवन चलता था उन्होंने आगे बताया कि हैंड पंप निर्...

विकासखंड दुर्गूकोंदल में अब तक कुल 116 लोगों को बाहर से आए मजदूरों को कोरेटाईन किया गया।

Image
(गैंदलाल मरकाम):- विकासखंड दुर्गूकोंदल में अब तक कुल 116 लोगों को बाहर से आए मजदूरों को कोरेटाईन किया गया। [ दुर्गुकोंदल:25मई- विकासखंड के लोग जो काम के सिलसिले में बाहर अन्य प्रदेश थे उन मजदूरों का विकासखंड दुर्गुकोंदल में आने का सिलसिला बढ़ गया है।काम की तलाश में गए श्रमिक अब तेजी से बढ़ रहै है ।यह क्षेत्र महाराष्ट्र के सीमा से लगा हुआ है यहां बाहर से आने वाले लोगों को 14 दिनों के लिए क्वारन्टाइन सेंटर में रखा जा रहा है। सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद निम्न केंद्रों साधुमिचगाव 2,ओटेकशा 2, झिटकाटोला 8, राऊरवाही 5, गोडपाल3 कोदापाखा 2 कोडेकुसे 2 ,दुर्गूकोंदल 2, हाटकोदल 2, तराई घोटिया 1,कलगपुरी8, बरहेली6बागाचार 8 लोहतर 3 सराधुघमरे 1 सुख ई 1 झिटकाटोला 1 कराकी 7 जाडेकुसे 2 मेडो 5 खुटगाव 9 अन्य ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन आने का सिलसिला जारी है वही बाहर से आए मजदूरों से ही कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने से पूरा अंचल दहशत में है और पब्लिक परेशान है इसको लेकर काफी सावधानी बरत रहे अभी तक विकासखंड दुर्गुकोंडल के 149 में कुल 116 श्रमिक अब तक वापस आ चुके है।तहसीलदार लोमेश मिरी...

दुर्गुकोंदल :-कांकेर जिला ऑरेंज ज़ोन में आने के कारण कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री के.एल. चौहान द्वारा...

Image
(गैंदलाल मरकाम):- दुर्गुकोंदल :-कांकेर जिला ऑरेंज ज़ोन में आने के कारण  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री के.एल. चौहान द्वारा केंटेन्मेंट जोन एवम बफर जोन का क्षेत्र निर्धारण करने के पश्चात अध्यक्ष चेम्बर ऑफ कामर्स, अध्यक्ष किराना संघ एवं व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा दिये गये सहमति के आधार पर नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति सामान्य होने अथवा आगामी आदेश पर्यन्त जिले में चिन्हित कन्टेमेंट जोन को प्रतिबंधित करते हुए सामान्य क्षेत्रों में दुकान एवं प्रतिष्ठानों के संचालन की अनुमति प्रदान की गई है। जिसके अनुसार प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक किराना, सब्जी, दुग्ध, मछली, मटन, चिकन, अण्डा इत्यादि दुकानों को खोलने तथा प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक कुलर, बिजली के पंखे एवं इलेक्ट्रॉनिक दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। मेडिकल दुकान, पेट्रोल पंप एवं गैस एजेंसी जिला प्रशासन द्वारा पूर्व निर्धारित समय अनुसार संचालित की जाएगी। उपरोक्त दुकानों एवं प्रतिष्ठानों को सोशल, फिजीकल डिस्टेंशिंग एवं मास्क पहनने की अनिवार्यता के साथ निर्धारित समय तक ही संचालन की अनुमति दी ...

दुर्गूकोंदल । के तहसील कार्यालय झीरम श्रद्धांजलि दिवस' पर झीरम घाटी में हुई नक्सली घटना में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Image
(गैंदलाल मरकाम):- दुर्गूकोंदल । के  तहसील कार्यालय झीरम  श्रद्धांजलि दिवस' पर झीरम घाटी में हुई नक्सली घटना में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की रायपुर, 25 मई 2020/ राज्य शासन के निर्देश पर आज 'झीरम श्रद्धांजलि दिवस' के अवसर पर विकासखंड  दुर्गुकोंडल  के तहसील कार्यालय में तहसीलदार  लोमेश मिरी एवं कार्यालय के समस्त स्टाफ  क्षेत्र के  किसानों के द्वारा संयुक्त  रूप से  श्रद्धांजलि सभा  कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि  दी गई  आयोजित कार्यक्रम में 25 मई 2013 को झीरम घाटी में हुई नक्सली हिंसा की घटना में शहीदों को याद करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।  किए और शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। झीरम घाटी की घटना में वरिष्ठ नेता श्री नंदकुमार पटेल, श्री विद्याचरण शुक्ल, श्री महेंद्र कर्मा, श्री उदय मुदलियार और श्री योगेंद्र शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और सुरक्षाबलों के अनेक जवान शहीद हो गए थे । छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इन शहीदों की स्मृति में पहली बार 'झीरम श्रद्धांजलि द...

दुर्गुकोंदल: 167 वी वाहिनीं के कमांडेंट श्री मयंक उपाध्याय के मार्गदर्शन में बटालियन की जिम्मेवारी इलाकों में माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया

Image
गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल कांकेर की रिपोर्ट. समाचार एंव विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे.वाटसाफ.9407674348 दुर्गुकोंदल:  167 वी वाहिनीं के कमांडेंट श्री मयंक उपाध्याय के मार्गदर्शन में बटालियन की जिम्मेवारी इलाकों में माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया ऑपरेशन में 167 वीर बटालियन सीमा सुरक्षा बल की पांच टीमें 04 बटालियन सीमा सुरक्षा बल की एक टीम 82 बटालियन की टीम पुलिस थाना परतापुर व पुलिस थाना दुर्गुकोंदल साथ में बड़गांव की पुलिस जवानों समेत कुल 8 टीमों ने भाग लिया और ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया माओवादियों के खिलाफ चलाएं गए इस ऑपरेशन के दौरान पार्टी ने ऊरपांजुर मेंड्रा  मरकचुआ लाटमरका तांड़हुर आमापारा कलारटोला रामपुर  कर्रेमरका महलला नाला कड़में कांटाबांस हुल घाट एवं आसपास के इलाकों में छानबीन की ऑपरेशन के दौरान पार्टी के कमांडरों ने ग्राम वासियों से मुलाकात करके उनके साथ बातचीत की व उनको हो रही समस्याओं की जानकारी ली ग्राम वासियों के साथ  बातचीत करने के दौरान पता चला कि बटालियन द्वारा इस प्रकार की ऑपरेशन से अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं [ ...

ग्राम पंचायत खुटगाव में प्रवेश झाड़ काटकर लगाकर ग्रामीणों के द्वारा लाकडाऊन किया गया।

Image
(गैंदलाल  मरकाम):- ग्राम पंचायत खुटगाव में प्रवेश  झाड़ काटकर लगाकर ग्रामीणों के द्वारा लाकडाऊन किया गया कोरोना पाजिटिव आने के बाद गाँव हुए लाकडाउन दूर्गूकोंदल 24 मई विकासखंड दुर्गुकोंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत कगलपुरी एवं ग्राम पंचायत हाटकोदल कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे अंचल में दहशत का माहौल है इसको लेकर विकासखंड के जगह-जगह गांव को ब्लॉक डाउन कर दिया गया है उसी तरह से विकासखंड के गांव गांव में बेरी गेट लगा दिया गया है जिसमें बाहरी आदमी प्रवेश ना कर सके वही  आज  विकासखंड मुख्यालय  के अंतर्गत  ग्राम पंचायत  खुटगाव  के ग्रामीणों के द्वारा  अपने गांव के  गली मोहल्ले   जिसमें  झाड़  लकड़ी  गली मोहल्ले में डालकर प्रतिबंधित किया गया है  वही खुटगांव के   गायता पारा  पटेल पारा  दोडदे मार्ग एवं  दोडदे हाहालददी मार्ग को को पूरी तरह से  प्रतिबंधित किया गया है वहीं  ब्लॉक मुख्यालय से लगे  खुटगांव में  कोरोना वायरस  के संक्रमण को देखते हुए काफी लोगों में दहशत है और ...

विकासखंड मुख्यालय दुर्गूकोंदलके बस स्टैंड में लगे विद्युत पोल की स्थिति अत्यंत जर्जर हो गई थी

Image
(गैंदलाल  मरकाम):- दुर्गूकोंदल24 मई विकासखंड मुख्यालय दुर्गूकोंदलके बस स्टैंड में लगे विद्युत पोल की स्थिति अत्यंत जर्जर हो गई थी जिसे कभी भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकती थी जिसे बदलने के लिए ग्रामीणों के द्वारा छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल के  कनिष्ठ यंत्री दुर्गूकोंदल को बार-बार मांग की गई थी जजर विद्युत पोल को तत्काल बदला जाए वही जिसे लेकर समाचार पत्रों ने प्रकाशित किया गया उसके पश्चात विभाग के द्वारा आज 24 मई 2020 को नया विद्युत पोल  बदल दी गई वही जजर विद्युत पोल से खतरा बना हुआ था दुर्गुकोंडल के बस स्टैंड मेन रोड पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहनों का आना जाना लगा रहता था जिसे खतरा बना हुआ था वहीं ग्रामीणों के द्वारा इस संबंध में विभाग को एवं मीडिया को कई बार अवगत कराया गया जिसे समाचार पत्र में जजर पोल के संबंध में समाचार विस्तृत प्रकाशित किया गया था जिसे विभाग गंभीरता से लेते हुए नया पोल स्थापित की गई पोल स्थापित होने पर व्यापारी संघ अध्यक्ष मुन्ना सिन्हा दिनेश ठगेल शेषधर पांडे सचिंद्र दुबे सुखी राम साहू बाबूलाल चौधरी महेश दास मानिकपुरी सहित अन्य व्यापारियों ने विद्य...

दुर्गुकोंदल :-जिले में लगातार गुरुवार और शुक्रवार को 5 कोरोना संक्रमण के मरीज मिले हैं।

Image
(गैंदलाल  मरकाम):- दुर्गुकोंदल :-जिले में लगातार गुरुवार और शुक्रवार को 5 कोरोना संक्रमण के मरीज मिले हैं।  इनमें से लगातार दो दिन एक-एक मरीज विकासखंड दुर्गुकोंदल के क्षेत्र पुजारीपारा व हाटकोंदल से मिले। संक्रमित मरीज के मिलते हैं पूरा दुर्गकोंदल क्षेत्र अचानक सतर्क हो गया है ।विदित हो कि प्रथम तीन चरण में कांकेर जिला ग्रीन जोन में था और कोरोना संक्रमित मरीज एक भी नहीं था परंतु चौथे चरण में अन्य प्रदेश में जीवन यापन के लिए गए हुए श्रमिकों के वापसी के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण  ने दस्तक दे दिया है। संक्रमित मरीजों की ट्रैवलिंग हिस्ट्री खंगाली जा रही है ताकि कम्युनिटी स्प्रेड से भी बचा जा सके ।जिलाअचानक ग्रीन जोन से ऑरेंज जोन में आने से प्रशासनिक अमला भी सतर्क हो गया है ,प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन की घोषणा भी कर दी है जिसमें नियमों के तहत कार्यवाही की जा रही है।कन्टेनमेंट क्षेत्र  वो जगह, जहां कोरोना वायरस के एक्टिव केस पाए गए हैं. ऑरेंज जोन में कन्टेनमेंट क्षेत्र बनाए जाएंगे. यह प्रदेश और जिला प्रशासन के मुताबिक़ होगा. कन्टेनमेंट क्षेत्र की चौह...

ग्राम साधुमिचगाव के ट्रान्सफार्मर में खराबी के कारण है गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित रहा।

Image
(गैंदलाल मरकाम):-  ग्राम साधुमिचगाव के ट्रान्सफार्मर में खराबी के कारण है गांव में  विद्युत आपूर्ति बाधित रहा। इसकी जानकारी स्वयं  बिजली विभाग के लाईन मेन को दिया गया व उनके  माध्यम से उच्च अधिकारी को भी  सूचित किया गया,विद्युत आपूर्ति बहाल नही हो पाया।सिरों कोमरे भूतपूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने यह आरोप लगाया है कि मेरे द्धारा फोन किया गया फिर भी  उच्च अधिकारी फोन  नही उठाया  जिससे ये प्रतीत होती है कि बिजली  विभाग के  अधिकारी/कर्मचारी  कितने लापरवाह है ।ऐसे में यहां  के लोगों को विद्युत न होने कारण पानी के लिए  सबसे ज्यादा  समस्या का सामना करना पड़ा क्योंकि सभी हेन्डपंप में लोग  अपनी  सुविधा अनुसार मोटर फिट कर दिये है जिससे लोगों को साफ पानी मिलने लगा था मोटर  नहीं  लगाने पर हेन्डपंप  का पानी  पीने  लायक नहीं  होता क्योंकि  आयरन पानी  हेन्डपंप  में  निकलता है  जिससे  लोग बीमार  पडते  हैं ।इसे देखते हुए मोटर  लगाये  गए ...

वस्त्रकार समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष बने विकास वस्त्रकार।

Image
(गैंदलाल मरकाम):- वस्त्रकार समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष बने विकास वस्त्रकार बिलासपुर -- महरा युवा मोर्चा वस्त्रकार समाज द्वारा जहां वस्त्रकार समाज से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें विकास वस्त्रकार को छत्तीसगढ़ महरा युवा मोर्चा वस्त्रकार समाज द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। गैंदलाल मरकाम के साथ श्यामलपाल, दुर्गूकोंदल कांकेर की रिपोर्ट.:-

सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग की वरिष्ठता सूची जारी करने की मांग।

Image
(गैंदलाल मरकाम):- सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग की वरिष्ठता सूची जारी करने की मांग टीचर्स एसोसिएशन ने डीईओ कार्यालय में सौंपा ज्ञापन नारायणपुर - छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग की वरिष्ठता सूची जारी करने की मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री गणेश सिंग,प्रदेश प्रचार मंत्री उमेश रावत जिलाध्यक्ष अजय तिवारी जिला सचिव दयाल यादव राकेश सोनी,तिजूराम कुमेटी सहित पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा।सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि दिनांक 1अप्रैल 2020 की स्थिति में प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, एवं उच्च वर्ग शिक्षक,व्यायाम शिक्षक, व्यायाम शिक्षक एलबी एवं शिक्षक एलबी एवं सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग की वरिष्ठता सूची जारी की जाय किन्तु अभी तक सूची जारी नहीं की गई है। जबकि नारायणपुर जिले में करीब 360 प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद रिक्त हैं विकासखंड कार्यालय से सहायक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची डीईओ कार्यालय को प्राप्त हो चुकी है किंतु डीईओ कार्यालय से वरिष्ठता सूची जारी न...

छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में मिले 42 नये मरीज…

Image
छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में 42 नये मरीज मिले… राजनांदगांव, बिलासपुर और मुंगेली में सबसे ज्यादा मरीज मिले… अब कुल मरीजों की संख्या 200 के पार रायपुर 23 मई 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीज की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश में आज एक ही दिन में अभी तक 41 नये मरीज मिले हैं। देर शाम सभी की रिपोर्ट पॉजेटिव आया है। आज सुबह से लेकर शाम तक की सैंपल रिपोर्ट में राजनांदगांव में 10, बिलासपुर में 8, मुंगेली में 9, कोरिया में 4, सरगुजा में 2, रायगढ़ में 4, GPM से 2, बलौदाबाजार में 1 और जशपुर में 1 मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल पॉजेटिव मरीज  214 प्रदेश में अभी तक 214 कोरोना पॉजेटिव मिल चुके हैं, जिनमें सर्वाधिक मरीजों की संख्या कोरबा की है। जिलों की बात करें तो कोरोबा में अभी तक सर्वाधिक 41 मरीज मिले हैं, जबकि बालोद में 18, जांजगीर में 15, बलौदाबाजार में 15, कबीरधाम में 13, राजनांदगांव में 22, बिलासपुर में 19, दुर्ग में 10, रायपुर में 8, सूरजपुर में 7, रायगढ़ में 9, कांकेर में 5, गरियाबंद में 4, सरगुजा में 4, मुंगेली में 12, कोरिया में 5, GPM से 2, बेमेतरा में 1, जशपुर में 1 और बल...

वन परिक्षेत्र दुर्गुकोडल में 27679.330 मानक बोरा तेंदूपत्ता की हुईं खरीदी।

Image
(गैंदलाल मरकाम ):- वन परिक्षेत्र दुर्गुकोडल में 27679.330 मानक बोरा तेंदूपत्ता की खरीदी हुई है । दुर्गूकोंदल23 मई वन परिक्षेत्र दुर्गुकोंडल अंतर्गत तेंदूपत्ता तोड़ाई का कार्य क्षेत्र में 12 मई से प्रारंभ हुई थी वन परिक्षेत्र अधिकारी देवलाल दुग्गा ने बताया है की वन परिक्षेत्र दुर्गूकोंदल के अंतर्गत 18 वन प्रबंधन समिति के अंतर्गत 182 खरीदी केंद्र है जिसके तहत ठेकेदारों के द्वारा 7 वनप्रबंधन समिति में खरीदी नहीं की गई है जिसे विभाग के द्वारा की गई जो कि वनप्रबंधन समिति हामतवाही चिखली गुमडीडीही कोदापाखा मेडो सुरूगदोह करकापाल मे विभाग के द्वारा खरीदी की गई वहीं वन क्षेत्र दुर्गुकोंडल को 38100 का लक्ष्य मिला था जिसमें कुल तेंदूपत्ता खरीदी27679.330 हजार मानक बोरा की गई जो कि लक्ष्य 10421 मानक बोरा कम हुआ जिसका प्रमुख कारण वर्तमान में चल रही कोरोना वायरस एवं लाकडाऊन एव 144 धारा होने के कारण साथी मौसम के उतार-चढ़ाव होने के कारण तेंदूपत्ता खरीदी में विलंब से होने से प्रभावित रहा वही गुणवत्ता में कमी की संभावना को देखते हुए ठेकेदार एवं प्रशासन के द्वारा कम समय में तेंदूपत्त...

कोरोना पाजिटिव आने बाद गाँव हुए लाकडाउन दूर्गूकोंदल 23 मई विकासखंड दुर्गुकोंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत कगलपुरी....

Image
(गैंदलाल मरकाम):- कोरोना पाजिटिव आने बाद गाँव हुए लाकडाउन दूर्गूकोंदल 23 मई विकासखंड दुर्गुकोंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत कगलपुरी एवं ग्राम पंचायत हाटकोदल कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे अंचल में दहशत का माहौल है इसको लेकर विकासखंड के जगह-जगह गांव को ब्लॉक डाउन कर दिया गया है उसी तरह से विकासखंड के गांव गांव में बेरी गेट लगा दिया गया है जिसमें बाहरी आदमी प्रवेश ना कर सके जिसमें प्रमुख रुप से लोहतर सोनाद ई परभेली जाडेकुसे भडारडिगी डागरा हाटकोदल गोटुलमुडा सिवनी कालागाव सहित ब्लॉक के कई गांव में गुलाब दान कर दिया गया है इसके अलावा दम कसा लोहा चार मार्ग मानपुर को पूरी तरह से राजधान किया गया है इसमें आने जाने वालों को परेशानी हो रही है वही दोनों पॉजिटिव अनजान में मिलने के बाद काफी लोग दहशत में है वही क्वॉरेंटाइन सेंटर में बाहर से आए मजदूरों को रखा गया है जिसे काफी लोग संशय की स्थिति में है और डरे हुए हैं वहीं ग्रामीणों के द्वारा सावधानी बरतने है और बाहर से आने वाले लोगों को प्रतिबंधित कर रहे हैं । गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल कांकेर की रिपोर्ट.9407674348